प्रिया वारियर अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' से करने जा रही हैं
बॉलीवुड में साउथ के कलाकारों का डेब्यू हमेशा से होता रहा है। इस कड़ी में अब इंटरनेट सेंशेन प्रिया प्रकाश वारियर का नाम भी जुड़ गया है। प्रिया वारियर अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' से करने जा रही हैं। फिल्म के टीजर को रिलीज किया जा चुका है मुंबई के द व्यू थिएटर में। इसका निर्देशन साउथ के जाने माने डायरेक्टर प्रशांत माम्बुली ने किया है। फिल्म में प्रिया वारियर के अलावा अभिनेता प्रियांशु चटर्जी, असीम अली ख़ान और दिनेश लाम्बा नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता हैं आरात एंटरटेनमेंट के एम एन पिम्पले, चंद्रशेखर एस के और रोमन गिल्बर्ट। फिल्म के सह निर्माता हैं राजन गुप्ता और मनीष नायर हैं। फोर म्यूजिकस ने फिल्म का संगीत दिया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में होगी २५ जनवरी से।
Comments