योगेश लखानी ने जीरो में से शुरुआत करके इतना बड़ा एम्पायर खड़ा किया

योगेश लखानी जो ब्राईट आउटडोर के मालिक हैं, जैसा आप जानते हैं की १०० में से ९५ प्रतिशत फ़िल्म ब्राईट आउटडोर के पास होती है यानि कि आउटडोर पब्लिसिटी में नंबर १ बोले तो ब्राईट आउटडोर।

इतना ही नहीं तो योगेश लखानी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है और सोशल विषयों पर आधारित फिल्मों के प्रमोशन में पूरा सहयोग करते है। उनके ट्रस्ट द्वारा हर माह के पहले रविवार को ४०० गरीब लोगों को राशन की सामग्री बांटते है। साथ ही गरीबों का उपचार करने के लिए हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पर काम चल रहा है।

निर्माता नूपुर श्रीवास्तव, गिरीश तिवारी और आशुतोष सिंह रतन की फिल्म ‘ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड’ के ट्रेलर लांच के अवसर पर मुख्य अतिथियों में ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी को आमंत्रित किया था, जो इस फिल्म के आउटडोर पार्टनर है। इस अवसर पर योगेश लखानी ने कहा कि मैंने अपने कैरियर की शुरुआत जीरो में से करके ब्राइट आउटडोर का इतना बड़ा एम्पायर खड़ा किया है। इस बैनर के तहत सामाजिक फिल्मों को पूरा सहयोग किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर