एक्ट्रेस अनीता कँवल के नए डिज़ाइनर स्टूडियो में टीवी और फ़िल्म जगत के कलाकार आए
एक्ट्रेस अनीता कँवल ने अपना नया डिज़ाइनर स्टोर बांद्रा में खोला है। इस स्टोर के ओपनिंग पर परिवार के लोग, दोस्त, फ़िल्म और टीवी जगत के कलाकार ख़ास बधाई देने आए। अनीता कँवल ने जिस तरह एक्टिंग में कमाल किया था, उसी तरह फैशन में भी कमाल करेंगीं। कुछ मेहमान जो आए, ओपनिंग के लिए उनमें थे - सूरज थापर, श्रुति उल्फत, मुनीशा खतवानी, मानिनी डे, सुप्रिया पिलगांवकर, शालिनी ठाकरे, सोनाली सचदेव, दिया सिंह, महेश ठाकुर, फाल्गुनी दवे।
Comments