गणेश आचार्य ने शुरू की गणेश आचार्य डांस अकादमी, जहां टाइगर श्रॉफ भी पहुंचे

बॉलीवुड के चर्चित कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपनी गणेश आचार्य डांस अकादमी खोल ली है। मुंबई में इसकी ओपनिंग के मौके पर टाइगर श्रॉफ भी पहुंचे और बच्चों संग जमकर डांस भी किया।

बॉडीगार्ड, सिंघम, पद्मावत, ज़ीरो, बाग़ी 2 जैसी अनगिनत सुपरहिट फ़िल्मों के लिए कोरियोग्राफी कर चुके गणेश आचार्य को भाग मिल्खा भाग के हवन करेंगे गाने के लिए कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। बहरहाल, अब अपने डांस अकादमी में गणेश नयी प्रतिभा को ट्रेनिंग देंगे और इसके उद्घाटन के मौके पर वो बेहद उत्साहित नज़र आए।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर