क्या दर्शक विवेक ओबेराय को मोदी के रुप में पसंद करेंगे ?
फिल्म निर्माता सुरेश झा की हिंदी फीचर फिल्म 'मोदी काका का गांव' २९ दिसंबर, २०१७ को रिलीज हुई थी और उनमें पीएम मोदी का किरदार निभाने वाले कलाकार का गेटअप बिल्कुल ही मोदी की इमेज की तरह झलकता था, लेकिन हालही में अभिनेता विवेक ओबेराय द्वारा अभिनित नरेंद्र मोदी बायोपिक पर आधारित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का फस्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया, लेकिन विवेक ओबेराय की इमेज तो बॉलीवुड़ की फिल्मों में अलग तरह की है और इसलिए विवेक मोदी के रोल में जच नहीं रहे है।
Comments