Bright Outdoor's Mr, Yogesh Lakhani with Jagruti & Anugrah

आयुष शर्मा, आदित्य पंचोली, शेखर सुमन, अनूप जलोटा, जसलीन मथारू और अन्य मेहमान योगेश लखानी की हाउस वार्मिंग पार्टी में आए।
ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी ने अपने दोस्तों, परिवार और फिल्म टीवी के कलाकार को अपने नए घर और अपने बेटे अनुग्रह के तीसरे जन्मदिन पर अंधेरी के रुनवाल एलेगेंट में आमंत्रित किया। लवरात्रि फिल्म के हीरो आयुष शर्मा ख़ास बधाई देने आए। हिंदी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट’ के कलाकार विक्रांत आनंद, जुबेर के ख़ान, अंजू जाधव और ख़ुशी आनंद भी पार्टी में आए। योगेश लखानी को बधाई देने आए मेहमानों में आदित्य पंचोली, शेखर सुमन, मधुश्री, अनूप जलोटा, पंकज बेरी, नंदिनी जुमानी, संदीप बत्रा, स्वीटी वालिया, जसलीन मथारू, धीरज कुमार और कई थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर