मनोज तिवारी ने हाल ही में गायक मोहम्मद वकील का नया सिंगल वजूद रिलीज़ किया
जयपुर घराने के मोहम्मद वकील अपनी नई सिंगल वजूद लेकर आये हैं, जिसे जानेमाने सिंगर ,एक्टर और नेता मनोज तिवारी जी ने रिलीज़ किया है। मनोज तिवारी जी ने मोहम्मद वकील के गीत वजूद की तारीफ की और कहा एक बाप का किरदार बच्चों की ज़िन्दगी में बहुत बड़ा होता है। इस गीत से ये मेसेज मिलेगा उन बच्चों को जो अपने पिता की इज़्ज़त नहीं करते। वीडियो देखकर वो उनकी इज़्ज़त करेंगे। इस सिंगल को ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है।
Comments