इमरान हाशमी और श्रेया धन्वन्तरी रियाज़ रेशमा गांगजी के लिबास स्टोर आये और समर कलेक्शन लांच किया
इमरान हाशमी और श्रेया धन्वन्तरी अपनी फिल्म वाई चीट इंडिया का प्रचार करने मुंबई के लिबास स्टोर आए और डिज़ाइनर रियाज़ रेशमा गांगजी के समर कलेक्शन को लांच किया। जिस प्रकार फिल्म भारत और विदेश में लगी है उसी प्रकार लिबास स्टोर भी मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद और दुबई में है। आप समर कलेक्शन इन स्टोर में देख सकते हैं। लिबास के डिज़ाइनर रियाज़ रेशमा गांगजी ने ‘वाई चीट इंडिया’ के लिए ड्रेस डिज़ाइन किया है।
Comments