वैष्णवी पटवर्धन, जो मिस इंडिया की टॉप १० फाइनलिस्ट में थी, लॉ स्टूडन्ट और परोपकारी ने फिल्म ‘राजा एब्रोडिया’ साइन की।


साल २०१६ में टाइम्स ५० मोस्ट डिझाएबर वुमेन, मिस इंडिया २०१६ की टॉप १० फाइनलिस्ट, मिस एक्टीव और मिस लाइफस्टाइल, लॉ स्टूडन्ट, पर्सनल स्टाइल ब्लॉगर और परोपकारी वैष्णवी पटवर्धन ने अपनी पहली फिल्म राजा एब्रोडिया साइन की है। जब मैंने पहली बार इस फिल्म में प्रीति के चरित्र के बारे में सुना, तो मुझे महसूस हुआ कि यह चरित्र दिल के करीब है। वैष्णवी और प्रीति के बीच कई समानताएं है। मैंने विस्तार से स्क्रिप्ट पढ़ी और प्रीति मेरा एक अहम हिस्सा बन गया। यह फिल्म पूरी तरह से मनोरजंक है और मुझे यकीन है कि हर किसी को कॉमेडी का मजा आएगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह से एक अद्भुत परियोजना का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। मैं मिस इंडिया की वजह से मुंबई आई थी और मुझे यकीन नहीं था कि मेरी किस्मत मुझे यहां लेकर आएगी। मेरी पहली फिल्म इतनी खूबसूरत हो सकती है, इसके लिए मैं आभारी हूं। इस सुपर यात्रा के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।

शबला फिल्म्स प्रा.लिमिटेड बैनर के तले निर्माता-निर्देशक लखविंदर शबला फिल्म राजा एब्रोडिया बना रहे है। फिल्म की शूटिंग भारत और जर्मनी में होगी। राजा एब्रोडिया की रॉम कॉम स्टोरी है, जिसमें रईस है, लेकिन कम पढ़ा-लिखा लड़का है और गरीब लड़की है, लेकिन उच्च शिक्षित है। इन दोनों फैसला करते है कि विदेश जाकर नकली शादी करेंगे। फिल्म के लेखक मनी मनजींद्रर सिंह, कैमरमैन ईशान शर्मा, कास्टिंग निर्देशक दिनेसश सुदर्शन, कला निर्देशक अभिषेक रेडकर और संगीत दिया है जयदेव कुमार व मुख्तार सहोटा ने।

 
 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

LESBIAN SHOOT, A CONCEPT BY SHAAN PHOTOGRAPHY WITH MODEL/ACTRESS YASMEEN KHAN AND NATHASSHA SIKKA