फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जुहू के पीवीआर आये


हृषिता भट्ट, हेमंत पांडे, मनोज पाहवा, हिमानी शिवपुरी, अनिल काबरा, आदित्य श्रीवास्तव, मनोज शर्मा प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जुहू के पीवीआर आये
इंडिया इ कॉमर्स के अनिल काबरा, हिमालयन ड्रीम्स के विनी राज मोदी और निर्देशक मनोज शर्मा ने अपनी फिल्म प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के स्पेशल शो के लिए फिल्म की कास्ट, क्रू, मेहमान और मीडिया को जुहू के पीवीआर सिनेमा में आमंत्रित किया। हृषिता भट्ट, हेमंत पांडे, मनोज पाहवा, हिमानी शिवपुरी, आदित्य श्रीवास्तव, गीता और कई लोग फिल्म देखने आये। प्रवीण भारद्धाज ने ना केवल गीत लिखे हैं बल्कि संगीत भी दिया है। फिल्म ६ जनवरी को रिलीज़ होगी। निर्देशक मनोज शर्मा की ये दूसरी फिल्म है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर