सुपरस्टार हीरो के डुपरस्टार बेटे
बॉलीवुड़ की दुनिया में कुछ ऐसे बेटे है, जिनके पिताजी एक जमाने के सुपरस्टार थे
और उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी एक जगह बनाई थी। ऐसे ही कुछ सुपरस्टार हीरो के
डुपरस्टार बेटे की कहानी है यह आलेख।
बॉलीवुड़ का शंहेनशाह अमिताभ बच्चन ने एक से एक बढ़कर फिल्मों में काम
करके दर्शकों के बीच अपनी एक जगह बनाई, जबकि शुरुआती दौर में उन्होंने काफी संघर्ष किया
था, लेकिन
उन्होंने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। अब उनके बेटे अभिषेक
बच्चन की बात करें तो अब तक उन्होंने अपने खुद के दम पर एक भी फिल्म सुपरहिट नहीं
की है। मल्टीस्टार फिल्मों में काम करके हिंदी फिल्मों में काम कर रहे है, लेकिन अपनी कोई खास
पहचान नहीं बना पाए।
जपिंगजैक जितेंद्र ने अपने जमाने में डांस के मामले में तो हीरोइनों
को भी पीछे छोड़ दिया था और एक-से-एक बढ़कर रोमांटिक फिल्मों में अपना जलवा दिखाया
था, लेकिन
उनका बेटा तुषार कपूर बॉलीवुड़ की हिंदी फिल्मों में कुछ खास करिश्मा दिखा नहीं
पाया। मल्टीस्टारर फिल्मों में काम करके ही खूश है।
विनोद खन्ना की बात करें तो उन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर कई
सुपरहिट फिल्में दी है। लेकिन उनका बेटा अक्षय खन्ना ने शुरुआती दौर में अच्छा काम
किया, मगर
बाद में उनका अभिनय भी कमजोर पड़ा। फिर क्या मल्टीस्टारर फिल्मों में काम करते
रहे।
शोमैन राज कपूर ने बतौर नायक, निर्देशक और निर्माता के तौर पर बॉलीवुड़ में
बहुत नाम कमाया है। लेकिन उनका बेटा राजीव कपूर ने कुछ फिल्मों में काम किया, मगर बॉलीवुड़ की
इंडस्ट्री में कुछ खास जगह नहीं बना पाए। शुरुआती दौर में काम करने के बाद अब आराम
कर रहे है।
Comments