गोविंदा, सोनू सूद, शेखर सुमन, शैलेश लोढ़ा और योगेश लखानी ने तीसरे ब्राइट अवार्ड की ट्रॉफी अन्वीलिंग के लिए पेनिनसुला ग्रैंड होटल आये।
ब्राइट के योगेश लखानी ने अपने बेटे अनुग्रह का
पहला जन्मदिन और ३र्ड ब्राइट अवार्ड की ट्रॉफी अन्वीलिंग एक साथ मुम्बई के
पेनिनसुला ग्रैंड होटल में रखी। इस मौके पर बॉलीवुड कलाकार गोविंदा, सोनू
सूद, शेखर
सुमन, शैलेश
लोढ़ा, एकता
जैन, श्री
राजपूत मरिसा वर्मा आये जिन्होंने योगेश
लखानी और उनके बेटे अनुग्रह को ढेर सारी बधाई दी।
Comments