के. रवि ने रतन टाटा का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया


रतन टाटा जैसे उधमीयो  का  जन्मदिन सरकार भी मनाए : के .रवि ( दादा )
 मुम्बई: बांद्रा पूर्व स्थित एम आई जी कल्ब में शानिवार को इंडिया मीडिया लिंक इवेंटस  मैनेजमेंट द्वारा रतन नवल टाटा का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ कैंसर पीड़ितों की मौजूदगी में मनाया भारत में पहली मर्तबा सरे आम  रतन  टाटा के नाम का केक  काटकर मनाया गया,इस अवसर पर के.रवि  ( दादा  ,) इंडिया  मीडिया लिंक  ( सिएमडी  ) , समाजसेवक , ( आयोजक ) , पद्मा दामने ( सेक्रेटरी लॉ एंड
ज्यूडीसिशिएल ,
अभिनेता अली खान,म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, Dr सुरैना राणे मल्होत्रा, एक्ट्रेस रवमीत कौर, एम आई जी क्लब चेयरमैन प्रवीण बर्वे ,ऐक्टर राहुल रवि , एक्ट्रेस मैत्री रायजादा , अंतीमा शर्मा , एक्टर राहुल कुमार , मिलिंद यवतकर , ध्ममानंद गमरे , उत्तम गायकवाड़ ,विजय सानप , सुशिल जाधव , नारायण पांचाल , अरविंद पटकुरे , बबन  गायकवाड़ , शांतू डोलस  ,हैरी वर्मा , रमाकांत मुंडे ,आरिफ मोहम्मद शेख , इस्माईल  वारसी   एवम् तमाम बड़ी हस्तियों मौजूद रही.
रतन नवल टाटा का  बिजनेस के क्षेत्र में भारत में बहुत बड़ा नाम है. रतन टाटा वास्तव में टाटा ग्रुप के रत्न हैं. उन्होंने टाटा ग्रुप को अपनी अगुवाई में बुलंदी पर पहुंचाया. वे आज भी टाटा ग्रुप को मजबूती देने में काफी एक्टिव रहते हैं. अब  वे  82 साल के हो गए हैं. फिर भी अपने समूह के प्रति काफी सक्रिय रहते हैं. उनके कार्यकाल के दौरान 2011-12 में टाटा समूह के राजस्व में कई गुना वृद्धि हुई थी. भारत सरकार ने 2008 में उन्हें दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.
टाटा संस, टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा केमिकल्स के मानद चेयरमैन हैं रतन टाटा ,
रतन टाटा का जन्‍म 28 दिसंबर 1937 को गुजरात के सूरत में पारसी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम नवल टाटा और माता का नाम सोनू टाटा था. उनके पिता ने दो शादियां की थीं. उनकी सौतेली मां का नाम सिमोन टाटा था. नोएल टाटा उनके सौतेले भाई हैं. कॉर्नेल औ हार्वर्ड विश्‍वविद्यालय से उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने के बाद उन्‍होंने टाटा समूह में हाथ बंटाना शुरू किया. वे टाटा संस, टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा केमिकल्स के मानद चेयरमैन हैं.वहीं इस अवसर पर के रवि दादा और आये हुये मेहमानों  का क्या कहना था आइये सुनिए -

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे