जश, मानव गोहिल, ममता शर्मा और ललित पंडित ने मलाड मस्ती में शिरकत की

मलाड मस्ती मुंबई का सबसे बड़ा स्ट्रीट फेस्टिवल हैं, जो पिछले चार साल से होता आ रहा है और इसका आयोजन विधायक असलम शेख करते हैं। इस साल भी ये दिसंबर के चार हफ्ते चलेगा। संगीतकार ललित पंडित, सिंगर ममता शर्मा, अमेरिका से जश और एक्टर मानव गोहिल आये थे। हज़ारों लोग ने इस इवेंट में हिस्सा लिया। इस इवेंट के दौरान किसी भी गाडी को इस रास्ते से नहीं जाने दिया जाता है, क्योंकि रास्ते पे योगा, क्राफ्ट, गेम, स्पोर्ट्स, डांस, फ़ूड जैसे कई स्टाल लगाए जाते हैं। अमेरिका से आयी सिंगर जश ने अपना नया गीत छल्ला डायमंड दा लाइव परफॉर्म किया। इस गीत में जानेमाने टीवी स्टार मानव गोहिल ने मुख्य भूमिका की है। लोगों को गीत बहुत पसंद आया। जश ने कहा की सुबह उठकर आठ बजे परफॉर्म करना और इतने लोगों के बीच बहुत आनंद देता है। मैं विधायक असलम शेख जी का और तमाम लोगों का शुक्रिया करती हूँ, जिन्होंने मेरे गीत को पसंद किया और साथ ही मेरे गीतकार कुमार, संगीतकार रोचक कोहली, सह कलाकार मानव गोहिल और निर्देशक गणेश आचार्य का भी शुक्रिया करना चाहती हूँ, जिनके साथ मेरे ये गीत बना है। ये गीत ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर