ऋतिक कृष-४ में टाइगर को लेना चाहते
राकेश रोशन अब कृष-४ बनाना चाहते है और इस फिल्म पर उन्होंने काम भी शुरु कर दिया है। ऋतिक रोशन इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ को लेना चाहते है, क्योंकि पिछली सुपरहिट फिल्म वॉर में इन दोनों कलाकारों में अच्छी बॉन्डिंग बनी थी। लेकिन अभी तक टाइगर ने फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है। देखते है कि कृष-४ में ऋतिक के साथ टाइगर काम करेंगे या नहीं।
Comments