Posts

Showing posts from February, 2019

होम मिनिस्टर श्री राजनाथ सिंह द्वारा विक्रांत आनंद को पीस अवार्ड से नवाज़ा गया

Image
जानेमाने एक्टर विक्रांत आनंद जिन्होंने कई हिंदी और साउथ भाषा की फ़िल्म में काम किया है, इन्हे हाल ही में दिल्ली में हुए एक अवार्ड फंक्शन में पीस अवार्ड से नवाज़ा गया। हमारे गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने अवार्ड विक्रांत को दिया। विक्रांत की हाल ही में रिलीज़ हुई हिंदी फ़िल्म ‘दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट’ में उनके काम की बहुत तारीफ हुई। विक्रांत एक्टिंग के अलावा काफी समाज सेवा करते हैं। विक्रांत ने इस फंक्शन में बताया की उन्हें ये अवार्ड पाकर काफी ख़ुशी महसूस हो रही है। उन्होंने ये भी कहा की मुझे हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का मौका मिला। विक्रांत आनंद ने दो नई हिंदी फ़िल्म साइन की है जिसकी शूटिंग मई से मुंबई में होगी। 

विक्रांत आनंद यांना पीस अवार्ड दिला गेला होम मिनिस्टर श्री राजनाथ सिंह द्वारे.

Image
सुप्रसिद्ध एक्टर विक्रांत आनंद, ज्यांनी काही हिंदी व साउथ भाषेतील सिनेमात काम केले आहे, त्यांना नुकताच दिल्ली मध्ये झालेल्या एका अवार्ड फंक्शन मध्ये पीस अवार्ड दिला गेला. आपले गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह यांनी हा अवार्ड विक्रांत यांना दिला. विक्रांत चा नुकताच रिलीज़ झालेला हिंदी चित्रपट ‘दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट’ मधील त्यांच्या कामाची फारच प्रशंसा झाली. विक्रांत एक्टिंग अतिरिक्त समाजसेवा करत असतो. विक्रांत ने ह्या फंक्शन मध्ये सांगितले कि हा अवार्ड मिळविल्याबद्दल फारत आनंद होत आहे.त्यांनी हे देखील सांगितले कि मला आपले पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदी यांना देखील भेटण्याची संधी मिळाली. विक्रांत आनंद ने दोन नविन हिंदी सिनेमे साइन केले आहेत, ज्यांची शूटिंग मे महिन्यात मुंबईत होणार आहे.

रिचा चड्ढा का शानदार वीडियो ‘नील समंदर’ लॉन्च

Image
डांसिंग शैडो प्रोडक्शन ने अपने बहुप्रतीक्षित म्यूज़िक वीडियो 'नील समंदर' को लॉन्च किया। हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी वीडियो को पूरी तरह से अंडमान द्वीप के ख़ूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया हो। इस वीडियो में दर्शायी गयी प्रेम कहानी अंडमान द्वीप समूह के संरक्षित आदिवासियों के बीच रहनेवाली एक आदिवासी लड़की और एक सैलानी के बीच घटित सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस वीडियो को निर्देशित किया है नैशनल अवॉर्ड विजेता प्रदीप सरकार ने और इसे लिखा है एक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार स्वानंद किरकिरे ने। इस गाने के वीडियो में अभिनय की दुनिया का जानी-मानी शख़्सियत रिचा चड्ढा नज़र आएंगी, तो वहीं इस वीडियो के ज़रिए अभिनय की दुनिया में डेब्यू करने जा‌ रहे अंकित डिसूज़ा दिखायी देंगे।

‘इश्क़ सुभान अल्लाह’ च्या येणा-या एपिसोड मध्ये कबीर आमिर बरोबर मारामारी करणार

Image
अदनान ख़ान (कबीर) आणि ईशा सिंह (ज़ारा) जे सीरियल ‘इश्क़ सुभान अल्लाह’ मधील मुख्य कलाकार आहेत. सीरियल मध्ये येणा-या एपिसोड मध्ये कबीर आमिर बरोबर मारामारी करतो, कारण कबीरला वाटते कि आमिर अलीनाला त्याच्याबरोबर पळवुन नेण्यासाठी प्रोत्साहित करतो. त्यानंतर कबीर अलीनाला अनस सोबत निकाह करण्यासाठी सांगतो आणि आमिर पासून दूर राहण्यासाठी सांगतो. कबीर जाराला देखील अलीनाचा निकाह होण्यापर्यंत दूर राहण्यासाठी सांगतो.  झी टीवी वर सीरियल ‘इश्क सुभान अल्लाह’ सोमवार ते शुक्रवार रात्री १० वाजता प्रक्षेपित होत आहे. क्रिएटिव्ह आय लिमिटेड द्वारा निर्मित ह्या सीरियल चे निर्माता आहेत धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर आणि सुनील गुप्ता.

इश्क़ सुभान अल्लाह के आनेवाले एपिसोड में कबीर आमिर से मार पीट करेगा

Image
अदनान ख़ान (कबीर) और ईशा सिंह (ज़ारा) सीरियल इश्क़ सुभान अल्लाह के लीड कलाकार हैं। सीरियल में आगे के एपिसोड में कबीर आमिर के साथ मारपीट करता है, क्यूंकि कबीर को लगता है की आमिर अलीना को उसके साथ भागने के लिए उकसाया था। बाद में कबीर अलीना को अनस के साथ निक़ाह करने को कहता है और आमिर के साथ दूर रहने को कहता है। कबीर ज़ारा को भी अलीना का निकाह होने तक दूर रहने को कहता है। ये सीरियल सोमवार से शुक्रवार को रात १० बजे ज़ी टीवी पर दिखाया जाता है। इस सीरियल के निर्माता हैं क्रिएटिव आई लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता। 

Mugdha Godse

Image
मुग्धा गोडसे की ग्लैमरस अदा रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी, वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट की फ़िल्म ‘शर्माजी की लग गई’ में अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने एक गृहिणी का किरदार अदा किया है, लेकिन यह किरदार कुछ ग्लैमरस अदा वाला है। इस फिल्म के म्यूजिक लांचिग के अवसर पर मुग्धा ने बताया कि इसमें मैंने एक सीधी-साधी गृहिणी का किरदार अदा किया है, लेकिन यह रोल बहुत ही पावरफुल है। मेरे रोल में ऐसी ग्लैमरस अदा है, जिसकी वजह से फिल्म में ‘शर्माजी की लग गई’ है। यह फिल्म १५ मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो दर्शकों को जरुर पसंद आएगी, क्योंकि इस फिल्म में मनोरंजन का तड़का जबरदस्त कॉमेडी के साथ है और साथ में मस्तीभरा गीत-संगीत भी है। फिल्मों में कम काम करने के बारे में मुग्धा कहती है कि मैंने अच्छा काम करने में विश्वास करती हूं। अभी तक १३-१४ फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन बहुत ही बढिया काम किया है। ज्यादा फिल्मों में काम करने से अच्छा कम फिल्मों में अच्छा काम करना, मुझे अच्छा लगता है।

Sudhanshu Pandey in DANCE BAR

Image
Sudhanshu Pandey in DANCE BAR Dhanraj Shikhavat , a Business tycoon falls in love with Ayesha, a bar dancer. She asks for three things to fulfill his desire to get laid with her. His desires come true but in the morning man find himself in a strange situations. There happens the unexpected. Watch the tale full of suspense,

Sudhanshu Pandey as a Dhanraj Shikhavat in Dance Bar

Image
सुधांशु पांडे ने कहा धनराज शेखावत का रंगीला मिजाजवाला किरदार अदा करने में मेरी मदद को-आर्टिस्ट पूनम और नियति ने की। उल्लू एप पर डांस बार नामक एक वेब सीरीज़ शुरु हो रहा है, इस वेब सीरीज़ के निर्देशक हैं दिपक पांडे और इसमें एक्टर सुधांशु पांडे ने बहुत ही जबरदस्त ऐसा रंगीला मिजाजवाला का किरदार अदा किया है, जो उसने इसके पहले कभी भी निभाया नहीं था। डांस बार में सुधांशु पांडे के अपोजिट में एक नहीं तो तीन-तीन ग्लैमरस नायिका है - पूनम राजपूत, नियति शाह, कनीशा मल्होत्रा। वेब सीरिज ‘डांस बार’ में सुधांशु पांडे ने धनराज शेखावत नामक बिजनेस टायकून का रोल अदा किया है, जो बहुत ही रंगीला किस्म का है। डांस बार के प्रोमो लांचिंग के अवसर पर सुधांशु पांडे ने अपने किरदार के बारे में बताया कि इस वेब सीरिज ने मैंने जबरदस्त और पावरफुल मिजाजवाला रंगीला कैरेक्टर अदा किया है और इस तरह का किरदार मैंने इसके पहले कभी भी निभाया नहीं था। मुझे यह किरदार निभाने में सेट पर काफी दिक्कत होती थी, क्योंकि काफी गरमा-गरम हॉट एंड बोल्ड इंटीमेन्ट सीन्स देने थे, लेकिन मेरी को-आर्टिस्ट पूनम और नियति ने काफी मदद की। जिसकी वजह...

मुग्धा गोडसे की ग्लैमरस अदा

Image
रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी, वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट की फ़िल्म ‘शर्माजी की लग गई’ में अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने एक गृहिणी का किरदार अदा किया है, लेकिन यह किरदार कुछ ग्लैमरस अदा वाला है। इस फिल्म के म्यूजिक लांचिग के अवसर पर मुग्धा ने बताया कि इसमें मैंने एक सीधी-साधी गृहिणी का किरदार अदा किया है, लेकिन यह रोल बहुत ही पावरफुल है। मेरे रोल में ऐसी ग्लैमरस अदा है, जिसकी वजह से फिल्म में ‘शर्माजी की लग गई’ है। यह फिल्म १५ मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो दर्शकों को जरुर पसंद आएगी, क्योंकि इस फिल्म में मनोरंजन का तड़का जबरदस्त कॉमेडी के साथ है और साथ में मस्तीभरा गीत-संगीत भी है। फिल्मों में कम काम करने के बारे में मुग्धा कहती है कि मैंने अच्छा काम करने में विश्वास करती हूं। अभी तक १३-१४ फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन बहुत ही बढिया काम किया है। ज्यादा फिल्मों में काम करने से अच्छा कम फिल्मों में अच्छा काम करना, मुझे अच्छा लगता है।

डांस बार की तीन-तीन ग्लैमरस नायिका

Image
निर्माता विभु अग्रवाल के उल्लू एप पर ‘डांस बार’ नामक वेब सीरिज शुरु हो रही है और इस ‘डांस बार’ में ग्लैमर का तड़का इतना जोरदार है कि दर्शकों को मनोरंजन का खजाना देखने को मिलने वाला है। इस शो में एक नहीं तो तीन-तीन ग्लैमरस नायिकाएं है - पूनम राजपूत, नियति शाह, कनीशा मल्होत्रा। इस सीरिज के लांचिग पार्टी में पूनम राजपूत और नियति शाह ने बताया कि यह सीरिज बहुत ही ग्लैमरस है और डांस बार के सभी लटके-झटके इसमें दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। सुधांशु पांडे ने जबरदस्त रोल निभाया है और उनके अपोजिट में हमारा रोल है, जो बहुत ही ग्लैमरस और बोल्ड एवं हॉट है। कनीशा मल्होत्रा ने बताया कि इसमें मैंने महाराष्ट्रीय लड़की का किरदार अदा किया है और मैं भी इस डांस बार का अहम हिस्सा हूं। इस शो के जरिए मुझे बहुत ही बढ़ियां काम करने को मिला है। मैंने पहली बार महाराष्ट्रीय लड़का का रोल निभाया है और मुझे बहुत ही मजा आया। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को ‘डांस बार’ वेब सीरिज जरुर पसंद आएगी, क्योंकि रियल लाइफ में सभी डांस बार में जाते है, लेकिन हमारा डांस बार भी उतना ही ग्लैमरस और रंगीला है।

Bollywood Market – Issue 23rd Feb. 2019 - Page 1

Image

Bollywood Market – Issue 23rd Feb. 2019 - Page 2

Image

Bollywood Market – Issue 23rd Feb. 2019 - Page 3

Image

Bollywood Market – Issue 23rd Feb. 2019 - Page 4

Image

एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन ने ऑनकेयर में कैंसर सप्ताह मनाया

Image
एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन ने ऑनकेयर में कैंसर सप्ताह मनाया, जहां मरीज़ और डॉक्टर ने मिलकर गेम खेला और कैंसर के बारे में जागरूक किया। ऑनकेयर के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, ताकि अधिकतम संख्या में रोगियों को ऑनकेयर और इसकी गतिविधियों का लाभ ले सकें। ऑनकेयर पर हम हर कैंसर रोगी और उनके परिवारों को एक अच्छी गुणवत्ता की जिंदगी देने का लक्ष्य रखते हैं। ऑनकेअर का मुख्य उद्देश्य हैं : • कैंसर के साथ रहने वाले लोगों के जीवन में सुधार करने के लिए सकारात्मक, खुश, उपचार केंद्र प्रदान करके और उनके कैंसर की यात्रा पर उन्हें सहायता प्रदान करते हैं। • एक आरामदायक स्थान प्रदान करने के लिए जहां कैंसर रोगी दिन बिता सकते हैं - सलाहकारों सहित अनुकंपा चिकित्सकीय प्रशिक्षित पेशेवरों की उपस्थिति में, और एक ऐसी जगह जहां वे एक साथ एक ही स्थिति में दूसरों के साथ बंध सकते हैं और खुश रहें। • देखभाल दाता के लिए राहत प्रदान करने के लिए – ऑनकेयर में हमारे पास योगा, कला और संगीत चिकित्सा, माइंडफुलनेस, पोषण कार्यशालाएं, कला और क्राफ्ट, सौंदर्य आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों ...

एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन ने ऑनकेयर मध्ये कैंसर सप्ताह साजरा केला

Image
एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन ने ऑनकेयर मध्ये कैंसर सप्ताह साजरा केला, तेथे पेशंट आणि डॉक्टरांनी मिळून गेम खेळला व कैंसर बद्दल जागरुक केले. ऑनकेयर ने जागरूकता निर्माण करण्यासाठी ह्या कार्यक्रमांचे आयोजन केले होते, जेणे करून जास्तीत जास्त पेशंटना ऑनकेयर आणि त्यामधील गतिविधिचा लाभ मिळू शकेल. ऑनकेयर मध्ये प्रत्येक कैंसर रोगी आणि त्यांच्या कुंटुंबाला उत्तम गुणवत्ता वाले जीवन देण्याचे लक्ष्य आहे. ऑनकेअर चे मुख्य उद्देश्य आहे : • कैंसर सोबत राहणा-या लोकांच्या जीवनात सुधार करण्यासाठी सकारात्मक, खुशी, उपचार केंद्र प्रदान करने आणि त्यांच्या कैंसर प्रवासात त्यांना मदत करणे. • एक आरामदायक स्थान प्रदान करण्यासाठी येथे कैंसर रोगी राहू शकतात – सलाहाकारा सोबत प्रशिक्षित डॉक्टरांच्या उपस्थितित आणि एका अशा ठिकाणी जेथे ते एकमेंकासोबत आनंदाने राहू शकतात. • पेशंटच्या देखभाली साठी – ऑनकेयर मध्ये योगा, कला आणि संगीत चिकित्सा, माइंडफुलनेस, पोषण कार्यशाळा, कला आणि क्राफ्ट, सौंदर्य सारख्या निरनिराळ्या क्रियाकलाप एका सुनियोजित दिवशी आहे. पेशंटची खास काळजी करण्याकरीता, आमच्याकडे प्रशिक्षित फिजियोथेर...

कृष्णा अभिषेक व मुग्धा गोडसे ने कॉमेडी हिंदी चित्रपट ‘शर्माजी की लग गई’ चे म्यूज़िक लांच केले.

Image
रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस चे नीलकंठ रेग्मी, वंशमणि शर्मा आणि ट्वीट एंटरटेनमेंट ने आपला पहिला चित्रपट ‘शर्माजी की लग गई’ चे संगीत लांच अंधेरी येथील द व्यू सिनेमा मध्ये आयोजित केला होता. सिनेमातील कलाकार कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे ने ह्या चित्रपटांचे म्यूज़िक रिलीज़ केले. पाहुण्यांमध्ये सुनील पाल, नृत्य दिग्दर्शक लॉलीपॉप, मिताली प्रधान, जितेन पुरोहित, गायक युवी, पिंकी व ब्राईट चे योगेश लखानी देखील आले. प्रवीण भारद्वाज ने ह्या सिनेमातील सर्व गाणी लिहिली आहेत व संगीत देखील दिले आहे. मनोज शर्मा ह्या चित्रपटांचे लेखक-दिग्दर्शक आहेत. चित्रपट १५ मार्च रोजी रिलीज़ होणार आहे, ज्याचे संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी कडे आहे. ए के अरोड़ा व वत्सल बक्सी सहायक निर्माता आहे आणि कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता आहे.

कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे ने अपनी कॉमेडी हिंदी फ़िल्म शर्माजी की लग गई का म्यूज़िक लांच हुआ

Image
रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी , वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट ने अपनी पहली फ़िल्म शर्माजी की लग गई का संगीत लांच अँधेरी के द व्यू सिनेमा में रखा। फ़िल्म के कलाकार कृष्णा अभिषेक , मुग्धा गोडसे ने इस फ़िल्म का म्यूज़िक रिलीज़ किया। मेहमान में सुनील पाल , नृत्य निर्देशक लॉलीपॉप , मिताली प्रधान , जितेन पुरोहित , गायक युवी , पिंकी और ब्राईट के योगेश लखानी भी आए। प्रवीण भारद्वाज ने फ़िल्म के सारे गीत लिखे हैं और संगीत भी दिया है। मनोज शर्मा इस फ़िल्म के लेखक-निर्देशक हैं। फ़िल्म १५ मार्च को रिलीज़ होगी , जिसका संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी के पास है। ए के अरोड़ा और वत्सल बक्सी सहयोगी निर्माता हैं और कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता हैं।

ULLU APP Producer Vibhu Agarwal

Image
उल्लू एप के निर्माता विभु अग्रवाल जानेमाने बिज़नेसमैन व निर्माता विभु अग्रवाल ने उल्लू एप के जरिए दो शो लांच किए है। एक वेब सीरिज ‘डांस बार’ है दूसरी शॉर्ट फिल्म ‘इंस्पिरेशन’ है। लांचिग के अवसर पर मीडिया से पूछे गए उल्लू नाम रखने के सवाल पर विभु अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्मी मां की प्रतिमा के बगल में एक उल्लू पक्षी बैठा रहता है, लेकिन लोगों का मानना है कि उल्लू तो लक्ष्मी मां की सवारी है, मगर ऐसा नहीं है। दरअसल लक्ष्मी मां से कोई भी इंसान कुछ भी मांगने आता है तो यही उल्लू लक्ष्मी मां को इशारे में बताता है कि इस पर कृपा करें या ना करें, क्योंकि उल्लु बहुत ही बुद्धिमान है और वह सही फैसला करता है। विभू अग्रवाल ने आगे उल्लू ऐप के बारे में बताते हुए कहा है कि इस एप के जरिए इंटरनेशनल फिल्में डब करके ७ भाषाओं में दिखाई जाएंगी, जिसमें कई किस्म की फिल्में होगी, जैसे कि हॉरर, कॉमेडी, रोमांटिक। यह फिल्में देश के हर पब्लिक को पसंद आएगी। इसका खयाल रखा जाएगा। इतना ही नहीं तो किसी बायोपिक पर आधारित फिल्में भी दिखाई जाएगी, क्योंकि अभी तक इस पर सेंसर का टेंशन नहीं है। इसलिए हमारे पास जो भी अच्छी चीजे...

मुबु टीवी ने मुंबई में बेस्ट एंटरटेनमेंट चैनल का अवार्ड जीता

Image
मुबु टीवी की डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव ने मुंबई में हुए फ़िल्म और मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड में दो अवार्ड जीते।  एक अवार्ड बेस्ट एंटरटेनमेंट चैनल के लिए जीता और दूसरा बेस्ट सीरियल रिटर्न ऑफ़ स्कूल डेज़ के लिए जीता। इस अवार्ड में फ़िल्म और टीवी जगत के कई लोग आए। उनमें से कुछ मेहमान थे - जसलीन मथारू, फ़्लोरा सैनी, कॉमेडियन राजीव निगम, सुनील सावरा, नव्या सिंह, निर्माता विनोद बच्चन। मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अरुण शर्मा इस अवार्ड का आयोजन कई साल से करते आ रहे हैं। इस अवार्ड के बारे में अरुण शर्मा ने बताया की हम इस अवार्ड में मीडिया और एक्टर्स को एक साथ अवार्ड देते हैं। मनीष श्रीवास्तव ने मीडिया और लोगों का शुक्रिया किया पहला अवार्ड जीतने के लिए।

मुबु टीवी ने मुंबईत बेस्ट एंटरटेनमेंट चैनल अवार्ड जिंकला.

Image
मुबु टीवी चे डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव यांनी मुंबईत संपन्न झालेल्या फ़िल्म और मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड मध्ये दोन अवार्ड जिंकले. एक अवार्ड बेस्ट एंटरटेनमेंट चैनल साठी जिंकला तर दूसरा बेस्ट सीरियल रिटर्न ऑफ़ स्कूल डेज़ साठी. ह्या अवार्ड समारंभात सिने आणि टीव्ही विश्वातील मान्यवर आले होते. त्यामधील काही पाहुणे होते - जसलीन मथारू, फ़्लोरा सैनी, कॉमेडियन राजीव निगम, सुनील सावरा, नव्या सिंग, निर्माता विनोद बच्चन. मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया चे अरुण शर्मा ह्या अवार्डचे आयोजन काही वर्षांपासून करत आले आहेत. ह्या अवार्ड बद्दल अरुण शर्मा यांनी सांगितले कि आम्ही ह्या अवार्ड मध्ये मीडिया व एक्टर्सला एकत्र अवार्ड देतो. पहिला अवार्ड जिंकल्याबद्दल मनीष श्रीवास्तव ने मीडिया आणि लोकांचे आभार मानले.

उल्लू एप के निर्माता विभु अग्रवाल

Image
जानेमाने बिज़नेसमैन व निर्माता विभु अग्रवाल ने उल्लू एप के जरिए दो शो लांच किए है। एक वेब सीरिज ‘डांस बार’ है दूसरी शॉर्ट फिल्म ‘इंस्पिरेशन’ है। लांचिग के अवसर पर मीडिया से पूछे गए उल्लू नाम रखने के सवाल पर विभु अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्मी मां की प्रतिमा के बगल में एक उल्लू पक्षी बैठा रहता है, लेकिन लोगों का मानना है कि उल्लू तो लक्ष्मी मां की सवारी है, मगर ऐसा नहीं है। दरअसल लक्ष्मी मां से कोई भी इंसान कुछ भी मांगने आता है तो यही उल्लू लक्ष्मी मां को इशारे में बताता है कि इस पर कृपा करें या ना करें, क्योंकि उल्लु बहुत ही बुद्धिमान है और वह सही फैसला करता है। विभू अग्रवाल ने आगे उल्लू ऐप के बारे में बताते हुए कहा है कि इस एप के जरिए इंटरनेशनल फिल्में डब करके ७ भाषाओं में दिखाई जाएंगी, जिसमें कई किस्म की फिल्में होगी, जैसे कि हॉरर, कॉमेडी, रोमांटिक। यह फिल्में देश के हर पब्लिक को पसंद आएगी। इसका खयाल रखा जाएगा। इतना ही नहीं तो किसी बायोपिक पर आधारित फिल्में भी दिखाई जाएगी, क्योंकि अभी तक इस पर सेंसर का टेंशन नहीं है। इसलिए हमारे पास जो भी अच्छी चीजें है, वह दिखा सकते हैं।

Bollywood Market – Issue 16th Feb. 2019 - Page 1

Image

Bollywood Market – Issue 16th Feb. 2019 - Page 2

Image

Bollywood Market – Issue 16th Feb. 2019 - Page 3

Image

Bollywood Market – Issue 16th Feb. 2019 - Page 4

Image

हिंदी फिल्म ‘एक हक़ीक़त गंगा’ का ट्रेलर और पोस्टर लांच हुआ

Image
प्रिंस मूवीज़ के राकेश सबरवाल और फ्लाईम्यूजिकमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाई ग्रुप) ने पोस्टर के साथ-साथ उनकी आगामी फिल्म ‘एक हकीकत गंगा’ के ट्रेलर को द व्यू, अंधेरी मुंबई में लॉन्च किया। फिल्म “बाल विधवा” पर आधारित है, एक प्राचीन प्रथा जो अभी भी भारत के कई पिछड़े क्षेत्रों में की जा रही है। फिल्म रितेश बोरा द्वारा लिखित और निर्देशित है, रितेश फिल्म में अभिनय भी कर रहे है। अरुण कुमार पांडे निर्माता और ममता शाह फिल्म के सह-निर्माता हैं। रचना सुयाल (हीरोइन) एक नवोदित कलाकार है, जो फिल्म में विधवा गंगा की भूमिका निभा रही है| रज़ा मुराद भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। गौरी शंकर, अली ख़ान और प्रमोद मोउथो सहित अन्य अभिनेता भी फिल्म में हैं। इस इवेंट में गायक यश वडाली, रूबी मछरा और ब्राईट के योगेश लखानी ख़ास बधाई देने आए। मिलन हरीश ने इस फ़िल्म का संगीत दिया है। फिल्म प्रिंस मूवीज मुंबई के राकेश सबरवाल द्वारा पूरे भारत मे बहुत जल्द रिलीज़ की जाएगी। 

हिंदी चित्रपट ‘एक हक़ीक़त गंगा’ चा ट्रेलर आणि पोस्टर लांच झाला.

Image
प्रिंस मूवीज़ चे राकेश सबरवाल आणि फ्लाईम्यूजिकमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाई ग्रुप) ने पोस्टर सोबत त्यांचा येणारा नविन चित्रपट ‘एक हकीकत गंगा’ चा ट्रेलर मुंबईत अंधेरी येथील द व्यू मध्ये लॉन्च केला. चित्रपट “बाल विधवा” वर आधारित है, एक प्राचीन प्रथा, जी आता देखील भारतातील काही मागासवर्गीय भागात सुरु आहे. चित्रपट रितेश बोरा द्वारा लिखित व दिग्दर्शित आहेत,  रितेश ने ह्या सिनेमात अभिनय देखील केला आहे. अरुण कुमार पांडे निर्माता व ममता शाह सिनेमाची सह-निर्माता आहे. रचना सुयाल (हीरोइन) एक नवोदित कलाकार आहे, जीने सिनेमात विधवा गंगा ची भूमिका साकारली आहे. रज़ा मुराद देखील ह्या चित्रपटांत एका महत्वपूर्ण भूमिकेत आहे. गौरी शंकर, अली ख़ान आणि प्रमोद मोउथो सोबत अन्य कलाकार देखील चित्रपटांत आहे. ह्या इवेंट मध्ये गायक यश वडाली, रूबी मछरा आणि ब्राईट चे योगेश लखानी ख़ास करुन शुभेच्छा देण्यासाठी आले. मिलन हरीश ने ह्या सिनेमाला संगीत दिले आहे. सिनेमा प्रिंस मूवीज मुंबई चे राकेश सबरवाल द्वारा संपूर्ण भारतात लवकरच प्रदर्शित करण्यात येणार आहे.

Producer Vibhu Agarwal & Actor Sundhanshu Pandey

Image

Sudhanshu Pandey & Niyati in DANCE BAR

Image

Poonam Rajput, Niyati Shah & Kanisha Malhotra plays glamours role in DANCE BAR

Image

Actor Sudhanshu Pandey plays dashing role in DANCE BAR

Image

Inpiration Trailer in ULLU.app - Youtube Link

https://youtu.be/3xjF6nzrqkw

Inpiration Trailer in ULLU.app

https://ullu.app/#/media/inspiration-teaser-2019-hindi

Dance Bar Trailer on YouTube

https://youtu.be/Q9s4J9f09eg

Dance Bar Trailer in ULLU.app

https://ullu.app/#/media/dance-bar-trailer-2019-hindi

विभु अग्रवाल यांनी आपला उल्लू एप दोन नविन शो सोबत मुंबई मध्ये लांच केला.

Image
सुप्रसिद्ध बिज़नेस मैन आणि निर्माता विभु अग्रवाल यांनी आपला उल्लू एप मुंबईत द व्यू मध्ये लांच केला. ह्या एप वर एक वेब सीरीज़ डांस बार चा प्रोमो लांच केला गेला. ह्या डांस बार मधील कलाकार आहेत सुधांशु पांडे, पूनम राजपूत, नियति शाह, कनीशा मल्होत्रा. ह्या सीरीज़ चे दिग्दर्शक आहेत दिपक पांडे. आणि दूसरी शॉर्ट फ़िल्म इंस्पिरेशन चा टीज़र लांच केला, त्यामध्ये तनुश्री दत्ता ने काम केले आहे. ह्याचे लेखक-दिग्दर्शक आहे अतुल भल्ला. ह्या शॉर्ट फ़िल्म मधील कलाकार आहेत तनुश्री दत्ता, अतुल भल्ला, तरनजीत कौर व इशानी शर्मा. तनुश्री दत्ता चे मम्मी-डैडी खास करुन हा टीज़र लांच करण्यासाठी इवेंट मध्ये आले. टीज़र सर्वांना फारच आवडला. तनुश्री ने वीडियो द्वारे मीडियाला आपला संदेश पाठविला. ह्या एप वर अजून देखील काही कलाकारांचे शो येणार आहेत त्यामध्ये आहेत - विजय राज, श्रद्धा दास, मधुरिमा तुली, विवान भतेना, मृणाल जैन, रुशद राणा, अनुप्रिया. हा ऐप तुम्ही ३६ रूपयात एक वर्षांपर्यंत वापरू शकता.

विभु अग्रवाल ने अपना उल्लू एप दो नए शो के साथ मुंबई में लांच किया

Image
जानेमाने बिज़नेस मैन और निर्माता विभु अग्रवाल ने अपना उल्लू एप मुंबई के द व्यू में लांच किया। इस एप पे एक वेब सीरीज़ डांस बार का प्रोमो लांच किया गया। इस डांस बार के कलाकार हैं सुधांशु पांडे, पूनम राजपूत, नियति शाह, कनीशा मल्होत्रा। इस सीरीज़ के निर्देशक हैं दिपक पांडे। और दूसरा शॉर्ट फ़िल्म इंस्पिरेशन का टीज़र लांच किया, जिसमें तनुश्री दत्ता ने काम किया है। इसके लेखक निर्देशक हैं अतुल भल्ला। इस शॉर्ट फ़िल्म के कलाकार हैं तनुश्री दत्ता, अतुल भल्ला, तरनजीत कौर और इशानी शर्मा। तनुश्री दत्ता के माता पिता ख़ास इस टीज़र को लांच करने इवेंट में आए। टीज़र सभी को बहुत पसंद आया। तनुश्री ने वीडियो से मीडिया को अपना सन्देश भेजा। इस एप पर और भी कई कलाकार के शो आनेवाले हैं जिनमें हैं - विजय राज, श्रद्धा दास, मधुरिमा तुली, विवान भतेना, मृणाल जैन, रुशद राणा, अनुप्रिया । ये ऐप आप ३६ रूपए में एक साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

सपना चौधरी, विक्रांत आनंद, जुबेर के ख़ान, अंजू जाधव अपनी फ़िल्म ‘दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट’ को प्रमोट करने कानपूर वाले खुराना शो में आए।

Image
जैसा की हम जानते हैं की आजकल फ़िल्म का प्रचार करने कलाकार अलग अलग शो में जाते हैं, उसी तरह सपना चौधरी, विक्रांत आनंद, जुबेर के ख़ान, अंजू जाधव अपनी फ़िल्म ‘दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट’ को प्रमोट करने कानपूर वाले खुराना शो में आए, जो स्टार प्लस पर आता है। सपना और अन्य कलाकार ने सुनील ग्रोवर के साथ सेट पर शूटिंग के समय बहुत मज़ा किया। सपना चौधरी, विक्रांत आनंद, जुबेर के ख़ान, अंजू जाधव ने ट्रिन तरीन गीत पर खूब डांस किया। फरहा ख़ान ने सभी कलाकार को उनकी फ़िल्म के लिए बधाई दी। फ़िल्म का निर्माण किया है शेयर हैप्पीनेस फ़िल्म के जोयल डेनियल ने और निर्देशन किया है हादी अली अबरार ने। फ़िल्म ने अभी तक तीन दिन में ६.५ करोड़ का बिज़नेस किया है।

सपना चौधरी, विक्रांत आनंद, जुबेर के ख़ान, अंजू जाधव आपला चित्रपट ‘दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट’ ला प्रमोट करण्यासाठी कानपूर वाले खुराना शो मध्ये आले.

Image
जसे कि आपल्याला माहितच आहे कि सध्या सिनेमाचा प्रचार करण्यासाठी कलाकार वेगवेगळ्या शो मध्ये जातात, त्याचप्रमाणे सपना चौधरी, विक्रांत आनंद, जुबेर के ख़ान, अंजू जाधव आपला चित्रपट ‘दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट’ ला प्रमोट करण्यासाठी कानपूर वाले खुराना शो मध्ये आले, जो स्टार प्लस वर येतो. सपना व अन्य कलाकारांनी सुनील ग्रोवर सोबत सेट वर शूटिंगच्या वेळी फारच धम्माल मस्ती केली. सपना चौधरी, विक्रांत आनंद, जुबेर के ख़ान, अंजू जाधव ने ट्रिन तरीन गाण्यावर धडाकेबाज डांस केला. फरहा ख़ान ने सर्व कलाकारांना त्यांच्या सिनेमासाठी शुभेच्छा दिल्या. सिनेमाची निर्मिती केली आहे शेयर हैप्पीनेस फ़िल्म चे जोयल डेनियल ने आणि दिग्दर्शन केले आहे हादी अली अबरार ने. ह्या चित्रपटांने आतापर्यंत तीन दिवसात ६.५ कोटी रुपयांचा बिज़नेस केला आहे.

कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे की कॉमेडी फिल्म ‘शर्माजी की लग गई’ का ट्रेलर लांच हुआ

Image
रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी, वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट ने अपनी पहली फिल्म ‘शर्माजी की लग गई’ का ट्रेलर और पोस्टर लांच अंधेरी के व्यू सिनेमा में रखा। निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा और मेहुल कुमार खास इस ट्रेलर को लांच करने आए। फ़िल्म के कलाकार कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, हेमंत पाण्डे, हिमानी शिवपुरी और ब्रिजेन्द्र काला भी इवेंट में आए। मेहमान में सुनील पाल, नृत्य निर्देशक लॉलीपॉप, विनय आनंद, कश्मीरा शाह, जितेन पुरोहित और आरती सिंह भी आए। प्रवीण भारद्वाज ने फ़िल्म के सारे गीत लिखे हैं और संगीत भी दिया है। मनोज शर्मा इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं। फ़िल्म १५ मार्च को रिलीज़ होगी जिसका संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी के पास है। ए के अरोड़ा और वत्सल बक्सी सहयोगी निर्माता हैं और कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता हैं।

कृष्णा अभिषेक व मुग्धा गोडसे यांचा कॉमेडी चित्रपट ‘शर्माजी की लग गई’ चा ट्रेलर लांच झाला.

Image
रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस चे नीलकंठ रेग्मी, वंशमणि शर्मा व ट्वीट एंटरटेनमेंट ने आपला पहिला सिनेमा ‘शर्माजी की लग गई’ चा ट्रेलर आणि पोस्टर लांच अंधेरी येथील व्यू सिनेमात आयोजित केला होता. निर्माता-दिग्दर्शक अनिल शर्मा व मेहुल कुमार खास करुन हा ट्रेलर लांच करण्यासाठी आले. सिनेमातील कलाकार कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, हेमंत पाण्डे, हिमानी शिवपुरी व ब्रिजेन्द्र काला देखील ह्या इवेंट साठी आले. पाहुण्यामध्ये सुनील पाल, नृत्य दिग्दर्शक लॉलीपॉप, विनय आनंद, कश्मीरा शाह, जितेन पुरोहित व आरती सिंग देखील आले. प्रवीण भारद्वाज ने चित्रपटांतील सर्व गाणी लिहिली आहे आणि संगीत देखील दिले आहे. मनोज शर्मा ह्या सिनेमांचे लेखक-दिग्दर्शक आहेत. हा चित्रपट १५ मार्च रोजी रिलीज़ होणार आहे, ज्याचे संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी कडे आहे. ए के अरोड़ा व वत्सल बक्सी सहायक निर्माता आहे आणि कमल किशोर मिश्रा सह-निर्माता आहे.

कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की।

Image
कॉमेडी फिल्म ‘शर्माजी की लग गई’ का ट्रेलर लांच रॉक माऊंटेन प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी कॉमेडी फिल्म ‘शर्माजी की लग गई’ का अंधेरी स्थित द व्यू में ट्रेलर लांच किया गया। इस मौके पर फिल्म के लेखक-निर्देशक मनोज शर्मा और फिल्म के कलाकार कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, ब्रिजेंद्र काला, हेमंत पांडे और अन्य उपस्थित थे। ट्रेलर लांच इवेंट में खास करके अनिल शर्मा और मेहुल कुमार आए थे। कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के मुख्य अंश – कृष्णा - फिल्म ‘शर्माजी की लग गई’ की खासियत क्या है ? - शंकरजी, फिल्म फुल-टू कॉमेडी टाइप की है और इसमें दर्शकों का पूरा मनोरंजन होगा इसका लेखक-निर्देशक मनोज शर्मा ने रखा है। कृष्णा -  इस फिल्म में कौन-से शर्माजी की लग गई है? यह तो फिल्म देखने के बाद ही आपको पता चल जाएगा, क्योंकि यही तो फिल्म की खास बात है। कृष्णा -  आप फिल्मों में काफी कम नजर आते हो, इसकी कोई खास वजह ? हफ्ते में तीन-चार दिन टीवी शोज की शूटिंग में व्यस्त रहता हूं, इसलिए फिल्मों के लिए डेट्स नहीं दे पाता। इस चक्कर...

Bollywood Market – Issue 9th Feb. 2019 – Page 1

Image

Bollywood Market – Issue 9th Feb. 2019 – Page 2

Image

Bollywood Market – Issue 9th Feb. 2019 – Page 3

Image

Bollywood Market – Issue 9th Feb. 2019 – Page 4

Image

Comedy Hindi Film Sharmaji Ki Lag Gayi

Image
Traler launch of Comedy Hindi Film Sharmaji Ki Lag Gayi at The View, Andheri - West. Star Cast - Krushna Abhishek, Mugdha Godse, Brijendra Kala, Hemant Pande coming for this event. Special guest - Anil Sharma & Mehul Kumar also come this event.

बृहन्मुम्बई महानगर पालिका द्वारे आयोजित तीन दिवसाच्या फुलांच्या प्रदर्शनात ह्या वर्षी दोन लाखांहून जास्त लोक आले.

Image
जीतेन्द्र सिंग परदेसी, जे बृहन्मुम्बई महानगर पालिका चे अधीक्षक आहेत, त्यांनी तीन दिवसांचे जिजामाता उद्यान मध्ये फुलांचे प्रदर्शन आयोजित केले होते, ते पाहण्यासाठी ह्या वर्षी दोन लाखांहून अधिक लोक आले. ह्या प्रदर्शनांचे उदघाटन महापौर विश्वनाथ महादेश्वर व बृहन्मुम्बई महानगर पालिका कमिशनर अजोय मेहता ने केले. सुप्रसिद्ध एक्टर सयाजी शिंदे, अमृता फडणवीस, वर्षा उसगांवकर, रंजीत, भाग्यश्री, मोहित रैना, संगीतकार जतिन पंडित खास करुन हे प्रदर्शन पाहण्यासाठी आले. बृहन्मुम्बई महानगर पालिका चे गार्डन डिपार्टमेंट दरवर्षी फुलांचे प्रदर्शन आयोजित करतात.

बृहन्मुम्बई महानगर पालिका द्वारा आयोजित तीन दिन की फूलों की प्रदर्शनी में इस साल दो लाख से ज़्यादा लोग आये।

Image
जीतेन्द्र सिंह परदेसी जो बृहन्मुम्बई महानगर पालिका के अधीक्षक हैं, इन्होने तीन दिन की जिजामाता उद्यान में फूलों की प्रदर्शनी रखी जहां इस साल दो लाख से ज़्यादा लोग आए। इस प्रदर्शनी का उदघाटन किया था महापौर विश्वनाथ महदेश्वर और बृहन्मुम्बई महानगर पालिका कमिशनर अजोय मेहता ने। जानेमाने एक्टर सयाजी शिंदे, अमृता फडणवीस, वर्षा उसगांवकर, रंजीत, भाग्यश्री, मोहित रैना, संगीतकार जतिन पंडित ख़ास इस प्रदर्शनी को देखने आए। बृहन्मुम्बई महानगर पालिका का गार्डन डिपार्टमेंट हर साल ये फूलों की प्रदर्शनी तीन दिन के लिए करता आ रहा है।