Due to Poor Publicity the film ‘Poster Boys’ failed on Box Office

POOR PUBLICITY की वजह से पोस्टर बॉइज कमजोर साबित हुई

इस शुक्रवार को रिलीज हुई सन्नी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपदे स्टारर हिंदी फिल्म पोस्टर बॉइज बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई है। इस फिल्म की कहानी नसबंदी जैसे सामाजिक विषय आधारित थी। फिल्म की कहानी, स्क्रिप्ट और संवाद अच्छे थे और कलाकारों ने काम भी बेहतर किया था। इतना ही नहीं तो इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी का तड़का था। इतना सबकुछ अच्छा होने के बावजूद फिल्म की ओपनिंग काफी कमजोर रही है।


बॉलीवुड़ सूत्रों के अनुसार POOR PUBLICITY की वजह से पोस्टर बॉइज की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कमजोर हुई है। शुक्रवार और शनिवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन २०-२५ प्रतिशत रहा है और संडे की बुकींग भी कोई खास नहीं है। POOR PUBLICITY की वजह से पोस्टर बॉइज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि दमदार कहानी, अच्छी स्क्रिप्ट, सुपरहिट स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म का यह हश्र देखने को मिला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा और दम तोड़ते हुए नजर आई।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर