यशराज प्रोडक्शन के एक्स्ट्रा स्पॉट बॉय को ज्यूनिअर आर्टिस्ट को चाय पिलाने पर मिलता है १० रुपया
आमिर खान और अमिताभ बच्चन
स्टारर यशराज बैनर की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग ८० प्रतिशत विदेशी लोकेशन पूरी हो गई है और बचा हुआ पैच-अप वर्क
फिल्मसिटी स्थित यशराज प्रोडक्शन के स्टूडियो में चल रहा है,
लेकिन वहां पर काम करने वाला एक्स्ट्रा स्पॉट बॉय बहुत परेशान है, क्योंकि ज्यूनिअर आर्टिस्ट को दिनभर चाय पिलाने के लिए उसे प्रति ज्यूनिअर
आर्टिस्ट १० मिलता है और यह बहुत कम है, ऐसा उस एक्स्ट्रा स्पॉट
बॉय की राय है, क्योंकि सेट पर दिनभर १०० ज्यूनिअर आर्टिस्ट को
चाय पिलाकर मुश्किल से ४ स्पॉट बॉय को प्रति २५० रुपए मिलता है, जबकि ज्यूनिअर आर्टिस्ट को काम करने के मुकाबले १००० से १५०० रुपए भी मिलता
है। यह अपना रोना-धोना लेकर यह एक्स्ट्रा स्पॉट बॉय फिल्मसिटी फेडरेशन के चेयरमैन राम
कदम से मिलने वाला है, ताकि चाय पिलाने के बदले कम से कम २० रुपए
प्रति व्यक्ति मिले।
Comments