Birthday of Kumar

कुमार जो कई सालो से ढेर सारे गीत लिख रहे हैं, अवार्ड जीत रहे हैं, इन्होने अपना जन्मदिन ओशिवरा के एम आर पी पब में मनाया, जहाँ फिल्म जगत के जानेमाने लोग इन्हे बधाई देने आशीर्वाद देने आये। कुमार ने अपने पत्नी माला और अपनी बेटी सौम्या के साथ मिलकर सभी मेहमानों का स्वागत किया। पार्टी देर रात चली, जिसमें शायरी, गायिकी और ज़िन्दगी के सच्चाई के बारे में चर्चा हुई। आनेवाले मेहमानों में थे - अरमान मलिक, विवेक कर, राजीव रुइया, संजू, नवराज हंस, मीत ब्रदर्स, अनीस बज़्मी, एकता जैन, धृति पटेल, खालिद, विराग मिश्रा, विशाल पंडया, बलराज, सनोज कुमार, राहुल वैद्य, जगमीत, जुबिन नौटयाल, मनोज सभरवाल, अमित पुरोहित, अनजान भट्टाचार्य और कई मेहमान।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर