कौन बनेगा करोड़पती के दर्शक घटे
छोटे परदे का सुपरहिट शो
कौन बनेगा करोड़पती तो एक जमाने में काफी मशहूर था, लेकिन अब
इस शो के दर्शक कम हुए है। दर्शकों के मुताबिक शो में कोई नयापन नहीं है और वही
घीसा-पीटा स्टाइल है। वक्त के हिसाब से कुछ नयापन नहीं है।
दर्शकों के टेस्ट की बात
करें तो जरुर शो में कुछ नयापन तो चाहिए, क्योंकि
दर्शकों को कुछ देखने को नया नहीं मिलता है तो वह तुरंत ही रिमोट के बटन से चैनल
बदल देता है।
Comments