शाहरुख खान ने तापसी को नहीं दिया भाव

साउथ की एक्शन एक्ट्रैस तापसी एक इवेंट में पहुंची थी और वहां पर कई कलाकार आए थे। टीवी चैनल वालों से तापसी बातचीत कर रही थी, तो उन्होंने शाहरुख खान से मिलने की इच्छा जताई थी। जब शाहरुख खान इस इवेंट में पहुंचे तो उन्होंने तापसी की तरफ देखा भी नहीं। तापसी खुद भागते हुए शाहरुख खान से मिलने गई, लेकिन शाहरुख खान सिर्फ हाय-हैलो किया और ज्यादा भाव नहीं दिया।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर