संजय दत्त को पिता की भूमिका में दर्शकों ने पसंद नहीं किया
संजय दत्त और अदिती राव
हैदरी की फिल्म ‘भूमी’ २२
सितंबर को रिलीज हो गई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म
पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। पहले और दूसरे दिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस
कलेक्शन काफी बुरा रहा।
फिल्म की कहानी
पिता-पुत्री पर आधारित है। पुत्री की शादी तय होती है और उस पर तीन लड़के बलात्कार
करते है और फिर उसकी शादी टूट जाती है। इसके बाद पिता-पुत्री बदला लेने के बारे
में सोचते है। यह फिल्म की सारांश में कहानी है।
स्टोरी – इस तरह की पटकथा
पर पहले भी फिल्में बन चुकी है। यह इस जमाने की फिल्म लगती नहीं। लेखक संदीप सिंह
दकयानूसी कहानी पर बकवास फिल्म बनी है। इसमें दर्शकों सिर्फ कोर्ट रूम ड्रामा
देखने मिलेगा। फिल्म ‘पिंक’ और ‘मॉम’ में इस तरह की कहानी दर्शकों ने देखी है और यही
कहानी इस फिल्म में पिरोई गई है।
एक्टिंग – संजय दत्त ने
पिता की भूमिका बखूबी निभाने की कोशिश की है, लेकिन उनकी इमेज
मस्तमौला अभिनेता की है, इसी वजह से दर्शक उन्हें पसंद नहीं
करेंगे। फिल्म में शरद केळकर और शेखर सुमन ने अच्छा काम किया है। सनी लियोनी का
गाना सिर्फ फिल्म को हाइलाइट करने के लिए डाला गया है, ऐसा
लगता है।
Comments