बढ़ती उम्र के चलते शाहरुख का जलवा खत्म
बॉलीवुड़ का किंग खान यानी
शाहरुख खान का बॉक्स ऑफिस पर बढ़ती उम्र के चलते अब जलवा खत्म होते हुए नजर आ रहा
है। पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म जब हैरी मेट सेजल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी
कमजोर रहा है और पिछले दो साल में रिलीज हुई फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म का
कलेक्शन बहुत कम रहा है।
बॉलीवुड़ सूत्रों के
मुताबिक अब शाहरुख खान हीरो के रोल में ज्यादा फिट नहीं बैठ रहे है और उनको बढ़ती
उम्र के हिसाब से फिल्मों में काम करना चाहिए, क्योंकि
बढ़ती उम्र छुपे भी छपाई नहीं जाती।
इतना ही नहीं तो दर्शक भी
शाहरुख खान को हीरो के रोल में पसंद नहीं करते। उन्हें तो अब सोच-समझकर ही रोल
करने चाहिए।
Comments