दीपिका ने दी ‘किक-२’ से जैकलीन को किक
सलमान खान के साथ फिल्म ‘किक’ में काम करके अभिनेत्री जैकलीन को रातो-रात
स्टारडम का मजा चखने को मिला था और फिल्मी दुनिया में भी नाम चमक गया था। लेकिन अब
जैकलीन के लिए एक बुरी खबर है। यह खबर भी फिल्म ‘किक’ से ही है।
फिल्म ‘किक’ के
मेकर अब ‘किक-२’ बना रहे है और इस
फिल्म के लिए सलमान खान के अपोजिट में जैकलीन की जगह दीपिका पादुकोण को साइन किया
गया है। यह जोडी पहली बार साथ में काम करने जा रही है। यह बार सलमान खान और दीपिका
के फैन्स के लिए खुशखबरी है। लेकिन जैकलीन को तो इस फिल्म से बहुत बड़ी किक मिल गई
है।
Comments