दर्शकों को पसंद नहीं ‘डैडी’
गैंगस्टार
– राजनेता अरूण गवली के जीवन पर आधारित फिल्म ‘डैडी’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र देखने को मिला है, क्योंकि यह फिल्म डाक्यू फीचर टाइप की है। इसमें मनोरंजन जैसा कुछ भी
नहीं है। इसलिए दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई।
फिल्म
में अरूण गवली का किरदार अभिनेता अर्जुन रामपाल ने बखूबी निभाया है। फिल्म की
कहानी अंडरवर्ल्ड पर आधारित थी और दर्शक इस टाइप की फिल्में अब देखना पसंद नहीं
करते। इस फिल्म की कमजोरी साबित हुई है। पहले दिन ‘डैडी’ की बॉक्स ऑफिस
ओपनिंग काफी कमजोर रही और इसमें कोई वृद्धि होने के आसार नजर नहीं आ रहे है, क्योंकि
यह कमर्शियल फिल्म नहीं है। यह एक डाक्यू फीचर फिल्म है, जो
ऑडियन्स को पसंद नहीं आई। इस आधुनिक युग में नौजवान पीढ़ी मनोरंजक फिल्में देखना
ज्यादा पसंद करते है।
Comments