डांडिया की वजह से ‘जुडवा २’ की कमजोर बुकिंग

नवरात्री का सीजन चल रहा है और इन नौ दिनों में युवा लड़के-लड़कियां डांडियां खेलने में बहुत ही व्यस्त रहते है। खास करके मुंबई और गुजरात में डांडिया जमकर खेला जाता है, लेकिन इसका फटका शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म जुडवा २ को लगा है। पहले दिन इस फिल्म को ४० फीसदी की ओपनिंग मिली है।

फिल्म की कहानी २० साल पहले रिलीज हुई जुड़वा से प्रेरित है और इसमें दो जुडवां बच्चों की कहानी है। प्रेम और राजा का किरदार वरूण धवन ने बखूबी निभाया है और इसके अपोजिट जैकलीन व तापसी भी अच्छा काम किया है। इतना ही नहीं तो इस फिल्म में कॉमेडी का जलवा राजपाल यादव, जॉनी लिवर, अली असगर, अतुल परचुरे जैसे कलाकारों ने बखूबी दिखाया है। सबसे खास यह है कि फिल्म कॉमेडी का तड़का है और अंत में सलमान खान की एंट्री ने फिल्म में चार चांद लग गए है।

दर्शकों को फिल्म देखते वक्त लॉजिक लगाने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि निर्देशक डेविड धवन की फिल्म लॉजिक लगाने वाली कोई बात होती ही नहीं है। ऑडियन्स को घर में दिमाग छोड़कर सिनेमाघरों में आकर फिल्म देखना चाहिए, यही फिल्म का लॉजिक है।


फिल्म को पहले और दूसरे दिन कमजोर ओपनिंग मिली है, आगे देखते है क्या हाल होता है

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर