‘हसीना पारकर’ से सोनाक्षी क्यों हुई बाहर ?
शुरुआती दौर में जब ‘हसीना पारकर’ बनने जा रही थी,
तब इसमें लीड रोल सोनाक्षी सिन्हा निभाने वाली थी, लेकिन बाद
में इसकी चर्चा थम गई। परंतु अब फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और इसमें लीड रोल
श्रद्धा कपूर ने निभाया है। सोनाक्षी को न लेने के बारे में इस फिल्म के डायरेक्टर
अर्पूव लाखिया का कहना है कि सोनाक्षी के साथ हमने पहले फिल्म
प्लान की थी, लेकिन स्टार्ट करने से पहले हमें लम्बी डेट्स
चाहिए थी, लेकिन वो वर्कआउट नहीं हो पाया।
बॉलीवुड़ सूत्रों का कहना
है कि यह फिल्म छोटे बजट की थी और इसी वजह से सोनाक्षी सिन्हा को फिल्म से आउट
किया गया।
Comments