श्रद्धा कपूर को लगा जोर का झटका
फिल्म ‘आशिकी २’ में रोमांटिक किरदार निभाने के बाद
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की इमेज भी बबली गर्ल की बन गई थी,
लेकिन श्रद्धा ने इस इमेज से हटकर काम करने की कोशिश फिल्म ‘हसीना
पारकर’ में की और उसे जोर का झटका लगा है, क्योंकि इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा।
उम्र के इस पायदान पर
श्रद्धा को अपने किरदार का चुनाव सोच-समझकर और उम्र के आसपास करने चाहिए, क्योंकि रोमांटिक छवी वाले कलाकार को दर्शक भी उसी रुप में देखना ज्यादा
पसंद करते है। फिल्म ‘हसीना पारकर’ ने
जो काम किया है, उसे दर्शकों ने नाकारा साबित किया है।
Comments