Atul Parchure is enjoying by being Tailor Master

ट्रेलर मास्टर बनकर अतुल परचुरे कर रहे है धम्माल


झी मराठी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक  जागो मोहन प्यारे में अभिनेता अतुल परचुरे धम्माल मचा रहे है। पहली बार अतुल परचुरे को इतना बड़ा सीरियल मिला है। अतुल परचुरे इस सीरियल में ट्रेलर मास्टर नामक मोहन का किरदार अदा कर रहे है और उनकी पत्नी का किरदार सुप्रिया पाठक निभा रही है। इतना नहीं तो मोहन का जीवन सुखी करने के लिए परी बनी श्रुती मराठे मदद कर रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर