फिल्म के मुख्य कलाकार जिमी शेरगिल, अरबाज़ खान, पूजा चोपड़ा, ब्रूना अब्दुल्लाह, मुरली शर्मा, विजय पाटकर और ज़रीना वहाब है। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक के पास है और इ ४ यू के अयूब खान इस फिल्म को रिलीज़ किया हैं।
इस फिल्म में जिमी शेरगिल और विजय पाटकर ने डबल रोल निभाया है। गांव और शहरों की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में दो हमशक्कल भाईयों की कहानी दिखाई गई है, जिसमें प्यार-मोहब्बत के साथ कॉमेडी का चस्का भी है। लड़ना-झगडना भी है। जैसे हर घर-घर में होता है। इसी वजह से यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है।
फिल्म क्यों देखें – दर्शकों को तीन घंटे पूरी तरह यह फिल्म एंटरटेनमेंट करती है। गीत-संगीत का मधूर संगम है। कहानी के लिहाज फिल्म कट-टू-कम बनाई गई है। फिल्म देखते वक्त दर्शकों को बोरिंग महसूस नहीं होगी। साथ ही यह फिल्म पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है।
Popular posts from this blog
पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे
निर्माते बाळासाहेब कर्णवर - पाटील आणि सूर्यकांत कडाकने यांच्या "पुण्यश्लोक प्रॉडक्शन्स"द्वारे दिग्दर्शक दिलीप भोसले दिग्दर्शित "पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी" या हिंदी आणि मराठी चित्रपटाची विशेष चर्चा निर्माण झाली होती. महाराष्ट्र राज्याचे उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार आणि इतर मान्यवरांच्या हस्ते या चित्रपटाच्या मुखचित्राचे प्रकाशन झाल्याने राजकीय वर्तुळातही चित्रपटाविषयी विविध चर्चा रंगू लागल्या होत्या. २० मान्यवर तज्ज्ञ, लेखक-साहित्यिकांच्या सहकार्याने डॉ. मुरहरी सोपानराव केळे यांनी अल्पावधीत कथानक पूर्ण करून पुढील कार्याला गती दिली आहे. "पुण्यश्लोक अहिल्यादेवींचा" दुर्लक्षित इतिहास जगभरातील प्रेक्षकांना परिचित व्हावा यासाठी निर्माते बाळासाहेब कर्णवर - पाटील आणि दिग्दर्शक दिलीप भोसले यांनी डॉ. मुरहरी सोपानराव केळे यांच्या मार्गदर्शनाखाली खास, (महाराष्ट्र,गुजरात , राज्यस्थान,कर्नाटक,गुजरात, ) संशोधनासाठी २० मान्यवर तज्ज्ञ लेखक - साहित्यिकांना आमंत्रित करून लेखन कार्याची सुरुवात केली. मात्र त्यानंतर महाराष्ट्रासह भारतात लॉकडाऊन जाहीर झाल्याने या परिस्थितीतही...
आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर
2020 में रिलीज होने जा रही यश कुमार की पहली फिल्म ' क़सम पैदा करने वाले की 2 ' का ट्रेलर 15 अगस्त को लांच हो चुका है। फ़िल्म के आने से ठीक पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर साझा किया है। इस ट्रेलर में यश कुमार एक अलग ही अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। उनके साथ कुत्ता , बंदर और सांप है। ट्रेलर में यश अंधाधुंध फ़ाइट करते हुए दिखे हैं। वहीं, कुत्ता और बंदर दो अलग अलग मोटरसाईकिल चला रहे हैं और यश उसपर खड़े दिख रहे हैं। अंजना सिंह , निधी झा , आकांक्षा दुबे , देव सिंह एवं संजय पांडे महत्वपूर्ण किरदार में दिख रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फ़िल्म एक मेहनतकश मेकर और समर्पित टीम मेंबर का असर है । कई सीन्स ऐसे दिख रहे मानो बॉलिवुड की कोई बड़ी फ़िल्म है। लिंक : Film trailer link : https://youtu.be/ 4 BQ 29 UC 5 Wkw उल्लेखनीय है कि फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव , संगीतकार मुन्ना दुबे और पीआरओ सर्वेश कश्यप हैं। फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट का है। भोजपुरी फिल्म जगत का यह सबसे बेहतरीन ट्रेलर बताया जा रहा है। बतौर निर्माता और अभिनेता यश कुमार...
Comments