बार बार देखने लायक फिल्म है ‘ये तो टू मच हो गया’


निर्माता अली उनवाला और निर्देशक अनवर खान की फिल्म ये तो टू मच हो गया की बात करें तो पूरी तरह से साफ-सूथरी और मनोरंजक फिल्म है। सीधे तौर पर कहा जाए तो दर्शकों के दिल के करीब की फिल्म है, क्योंकि फिल्म दर्शकों को बोरिंग होने का चांस नहीं देती। गीत-संगीत का खजाना है। साथ ही देशी लोकेशनों के साथ-साथ विदेशी लोकेशनों का खजाना है।

फिल्म के मुख्य कलाकार जिमी शेरगिल, अरबाज़ खान, पूजा चोपड़ा, ब्रूना अब्दुल्लाह, मुरली शर्मा, विजय पाटकर और ज़रीना वहाब है। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक के पास है और इ ४ यू के अयूब खान इस फिल्म को रिलीज़ किया हैं।

इस फिल्म में जिमी शेरगिल और विजय पाटकर ने डबल रोल निभाया है। गांव और शहरों की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में दो हमशक्कल भाईयों की कहानी दिखाई गई है, जिसमें प्यार-मोहब्बत के साथ कॉमेडी का चस्का भी है। लड़ना-झगडना भी है। जैसे हर घर-घर में होता है। इसी वजह से यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है।

फिल्म क्यों देखें – दर्शकों को तीन घंटे पूरी तरह यह फिल्म एंटरटेनमेंट करती है। गीत-संगीत का मधूर संगम है। कहानी के लिहाज फिल्म कट-टू-कम बनाई गई है। फिल्म देखते वक्त दर्शकों को बोरिंग महसूस नहीं होगी। साथ ही यह फिल्म पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर