सिंगर-एक्टर मनीषा अग्रवाल, पदमश्री अनूप जलोटा, विश्व मोहन भट्ट म्यूजिकल प्ले मैं हूँ मीरा में दिखे
गायिका-एक्टर मनीषा अग्रवाल जिनकी हाल ही में टाइम्स म्यूजिक से ‘मैं हूँ मीरा’ एल्बम रिलीज़ हुई थी, इन्होने पदमश्री अनूप
जलोटा के साथ मिलकर मुम्बई में ‘मैं हूँ मीरा ‘लाइव परफॉर्म किया। ग्रैमी अवार्ड विनर पंडित विश्वमोहन भट्ट और सौरभ भट्ट ने इस एल्बम का संगीत
दिया है। मनीषा अग्रवाल ने मीरा का किरदार किया और वही अनूप
जलोटा ने कृष्णा का। दोनों ने अपनी
अदाकारी और संगीत से सभी लोगों का मन जीत लिया। इस म्यूजिकल प्ले का निर्देशन किया है रमेश लखमपुरे ने और डांस डायरेक्टर हैं अनीता प्रधान ने।
Comments