मोटी घोडी ... लगाम तोडी ...


मोटी घोडी लगाम तोडी... यह बात तो आइटम गर्ल राखी सावंत पर पूरी तरह से सटीक बैठती है, क्योंकि अब तक कई फिल्मों में आइटम गर्ल और सेक्सी रोल निभाने के बाद यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में काम कर रही है और पब्लिसिटी करने वाली एजेंसी कह रही है कि इस फिल्म में वह हीरोइन बनी है। अब यह ऐसी बात हो गई है कि सौ चूहें खाकर बिल्ली हज को चली।
दरअसल, ऐसी खबर फैलाई जा रही है कि राखी सावंत आइटम गर्ल की बजाय फिल्म एक कहानी जूली कीमें हिरोईन बनकर आ रही हैं।
राखी सावंत उम्र के इस पायदान पर खड़ी है कि उसे कोई हीरोइन कह सकता है क्या ? और पब्लिसिटी करने वाले भी इस सेक्सी आइटम गर्ल को हीरोइन का दर्जा दे रहे है। इतना ही नहीं ब़ॉलीवुड़ की दुनिया में जब किसी हीरोइन की शादी होती है तो उसे भाभी और बहन के रोल बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशक ऑफर करते है और वैसे भी राखी सावंत ने अभी तक आइटम गर्ल का ही रोल अधिकांश फिल्मों में निभाया है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर