ब्रूना अब्दुल्लाह का ग्लैमरस जलवा
ब्रूना अब्दुल्लाह जिन्हें हम ग्रैंड मस्ती में देख चुके हैं, अब वो जिमी शेरगिल के साथ कॉमेडी एक्शन फिल्म ये तो टू मच हो गया़ में नज़र आएँगी। फिल्म का निर्माण किया है अली और मुदार उनवाला ने और निर्देशित किया है अनवर खान ने। फिल्म में ब्रूना के अलावा जिमी शेरगिल, पूजा चोपड़ा, अरबाज़ खान, मुरली शर्मा, ज़रीना वहाब, विजय पाटकर नज़र आएंगे।
Comments