अमिताभ बच्चन ने गीत गाने से तनवीर गाजी का जीवन बदल गया


मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं यह आवाज फोन पर सुनने के लिए लाखों दिलों की धड़कनें बेसब्री से इंतजार करती रहती है और यह मौका जिसके नसीब में आता है, उस शख्स का तो पूरा जीवन ही बदल जाता है। ऐसा हुआ है गीतकार-लेखक तनवीर गाजी के साथ।

अमरावती के तनवीर गाजी ने अब तक अपनी शायरी अंदाज में काफी लेखन किया है। उन्हें तो महाराष्ट्र साहित्य एकेडेमी का एवार्ड भी प्राप्त हुआ है। फिल्मी दुनिया में मंथन’, हेट स्टोरी और कई फिल्मों में बतौर गीतकार अपनी पहचान बनाने के बाद अब तनवीर ने फिल्म पिंक और एक था हीरो में गीत लिखे है। फिल्म पिंक में लिखे गीत को बॉलीवुड़ के महानायक अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है।

फिल्म पिंक के गीत को स्वरबद्ध करने के बाद अमिताभ बच्चन ने फोन करके तनवीर गाजी को बधाई दी और करीबन ४०-५० सेकंद बातचीत की। इस बारें में तनवीर गाजी का कहना है कि बॉलीवुड़ के महानायक अमिताभ बच्चन जी ने मेरे काम की तारीफ की, यही बात मेरे लिए काफी है। इस तारीफ से मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया है। जैसे कि मेरी कलम को पारस धातू का स्पर्श हुआ है और मेरे लिखे गए गीत को चार चांद लग गए हो। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अमिताभ जी मेरे लिखे गीत को आवाज दे सकते है। अब मेरा हौसला बुलंद हो गया है और बॉलीवुड़ की फिल्मों में बेहतर गाने लिखने की ऊर्जा मिल गई है।

साल २०१६ का सितंबर माह तनवीर गाजी के लिए यादगार रहा है, क्योंकि इस महिने तनवीर गाजी की फिल्म पिंक १६ सितंबर को प्रदर्शित हुई है, जिसमें गाना लिखा था और दूसरी फिल्म एक था हीरो २३ सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इन दोनों फिल्मों में तनवीर ने गीत लिखे है। इस बारे में तनवीर बताते है कि सच कहूं तो सितंबर का महिना में लिए बहुत ही लकी रहा है। इस महिने मेरी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आई है, जिसमें मैंने गीत लिखे है और मेरे गीत को काफी पसंद किया जा रहा है।

तनवीर गाजी ने अब तक शायरी अंदाज में काफी लेखन किया है, लेकिन अब उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया है। बॉलीवुड़ की हिंदी फिल्मों में बेहतर गीत लिखकर अपना एक मुकाम बनाने की दिलीख्वाहिश है तनवीर गाजी की।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर