एक्शन ओरिएटेंड मनोरंजक फिल्म है ‘दिल साला सनकी’


रेटिंग — ****
निर्माती-निर्देशक सुशीकैलाश की पहली हिंदी फिल्म दिल साला सनकी इस शुक्रवार को रिलीज हुई है, जिसका संगीत ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है। फिल्म में जिमी शेरगिल, योगेश कुमार, मदालसा शर्मा, शक्ति कपूर और अवतार गिल की भूमिकाएं है।
फिल्म दिल साला सनकी की स्टोरी उत्तर प्रदेश के गांव की है। इस फिल्म में एक प्यारी-सी लव-स्टोरी है जो कि वन-साइड लव-स्टोरी है। फिल्म का नायक एक पढ़ी-लिखी लड़की के प्यार में पड़ जाता है, लेकिन नायक गांव का गुंडा है, जिसका आदर्श का बाहुबली है। इस बाहुबली के लिए फिल्म का हीरो कुछ भी करने को हमेशा तैयार रहता है, लेकिन जब प्यार की बात आती है तो वहां से एक्शन का नजारा शुरु होता है।
फिल्म में गीत-संगीत का दिलकश नजारा है और फिल्म के गाने भी मनमोहक और बेहद खूबसूरत लोकेशन पर शूट किए है। जिसे देखकर दर्शक भी झूम उठेंगे। दर्शकों को फिल्म दो घंटे तक पूरी तरह बांधकर रखने में पूरी तरह सक्षम है। इतना ही नहीं तो फिल्म पूरी तरह से साफ-सूथरी है, एकसाथ पूरा परिवार देख सकता है। कोई बोल्ड सीन नहीं है।
फिल्म में हीरो का किरदार योगेश कुमार ने निभाया है, जिसकी यह पहली हिंदी फिल्म है। योगेश ने बहुत ही अच्छा काम किया है। साथ ही मदालसा शर्मा और जिमी शेरगिल का काम भी अच्छा है।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे