फिल्म बनाना आसान काम है, लेकिन रिलीज करना मुश्किल है - सुशीकैलाश
निर्माता-निर्देशक सुशीकैलाश की पहली फिल्म ‘दिल साला सनकी’ इसी शुक्रवार को रिलीज
हुई है। फिल्म ‘दिल साला सनकी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग अंधेरी के फन रिपब्लिक
प्रीव्यू सिनेमा में रखी थी, जहां पर सुशीकैलाश के
साथ बातचीत हुई। पेश है बातचीत के मुख्य अंश –
क्या आप फिल्म लाईन में नई है ?
-- फिल्म लाईन में मैं पिछले १०-१२ सालों से काम करती आई है और मैंने बतौर
प्रोडक्शन कंट्रोलर के रुप में काम किया है।
फिल्म ‘दिल साला सनकी’ बनाने के बारे में कब और कैसे सोचा ?
-- वैसे तो मेरे पास फिल्म की स्टोरी थी और
इसी लिहाज से मैंने फिल्म बनाने की पूरी प्लानिंग की। पहले मैं नेबर थी और पूरी
तरह से ओनर बनने जा रही थी, तो थोड़ा-सा रिस्क था, लेकिन फिल्म लाईन में रिस्क के बिना कुछ भी संभव
नहीं है। इसलिए मैंने एक्शन ओरिएटेंड फिल्म बनाने की सोची और योगेश कुमार जैसे नए
नायक को फिल्म के लिए सिलेक्ट किया, क्योंकि फिल्म का नायक
बनने के पूरी लक्षण उसमें दिखाई दे रहे थे। बाकायदा ऑडिशन लेने के बाद ही अभिनेता
योगेश कुमार को चूना गया, क्योंकि उसे एक्टिंग
के साथ डांस भी आता था। इतना ही नहीं तो योगेश ने यह रोल हासिल करने के लिए पांच
महीने में अपना वजन भी कम किया था, तब कहीं जाकर उसे यह
रोल मिला है। फिल्म की शूटिंग १० मार्च को शुरु हो गई।
आपने जो बजट फिल्म के
लिए सोचा था, उसी बजट में फिल्म बन
गई ?
-- मेरा बजट बहुत कम था, क्योंकि मैं कम बजट की फिल्म बनाना चाहती थी। मैंने
फिल्म बनाने का साहस बहुत ही डर-डर के किया है। फिल्म की कास्टिंग से लेकर फिल्म
की शूटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन, मार्केटिंग और रिलीज तक बहुत खर्चा हुआ है, जिससे मेरा बजट बहुत ही बढ़ गया है। इतना ही नहीं
तो फिल्म की रिलीज के बाद भी मार्केटिंग का खर्चा चलता रहता है। जो मैंने फिल्म के
लिए बजट सोचा था, उस बजट में तो फिल्म
शुरु हुई थी और अब फिल्म का बजट काफी बढ़ गया है।
फिल्म की स्टोरी किस टाइप की है ?
-- स्टोरी में नयापन कुछ भी नहीं है, मैं जब छोटी थी, तब जिस स्टोरी पर फिल्में बनती थी उसी तरह की
लव-स्टोरी है और एक्शन ओरिएटेंड मनोरंजक फिल्म है, लेकिन मेरा दिखाने का अंदाज निराला है। फिल्म में गीत-संगीत के साथ
लव-स्टोरी है और जबरदस्त एक्शन का नजारा भी है। दर्शकों को फिल्म जरुर पसंद आएगी।
फिल्म रिलीज होने के बाद आप कैसा महसूस कर रही है ?
-- फिल्म बनाना आसान काम है, लेकिन रिलीज करना
मुश्किल है। यह मैं अब जान गई हूं, लेकिन मेरा हौसला
बुलंद हो गया है।
अब फिल्म रिलीज हो गई है, तो आगे की प्लानिंग
क्या है ?
-- जल्द ही नई फिल्म की घोषणा करूंगी।
Comments