विजय पाटकर का ‘ये तो टू मच हो गया’ में डबल धमाका
विजय पाटकर जिनका मराठी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है वो अनवर खान की आनेवाली हिंदी फिल्म ये तो टू मच हो गया में डबल रोल में दिखेंगे। फिल्म में विजय पाटकर के अलावा जिमी शेरगिल, अरबाज़ खान, पूजा चोपड़ा, ब्रूना अब्दुल्लाह, मुरली शर्मा और ज़रीना वहाब नज़र आएंगे। फिल्म के निर्माता हैं अली उनवाला और निर्देशक हैं अनवर खान। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक के पास है और इ ४ यू के अयूब खान इस फिल्म को रिलीज़ कर रहे हैं।
Comments