पंकज उधास, तलत अज़ीज़, समीर सेन, रूप कुमार राठोड, ऋचा शर्मा, ऋतू जोहरी, जीतू शंकर परसेप्शन एल्बम की लांच के लिए अलामोड़ हॉल, जुहू आए
परसेप्शन एक ग़ज़ल एल्बम है जिसे
गाया है रूप कुमार राठोड और ऋतू जोहरी ने। इस एल्बम को रिलीज़ करने संगीत
जगत से कई जानेमाने लोग आये जैसे - पंकज उधास, तलत अज़ीज़, ऋचा शर्मा, समीर सेन, जीतू शंकर, निखिल कामथ, कॉमेडियन वि आई पी, विमल कश्यप, सौम्या टंडन, शिल्पा शिंदे, आसिफ शेख जुहू के अलामोड़ हॉल में रिलीज़ किया गया। इस एल्बम
में छह ग़ज़ल हैं जिसे मदन पाल ने लिखा है और संगीत
दिया है रवि भटनागर ने। एलबम को मार्केट
में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ला रही
है। सुमित रंजन ने इस एल्बम के एक ग़ज़ल
के वीडियो को निर्देशित किया है।
Comments