फिल्म और संगीत जगत के लोग रविन्द्र जैन को श्रद्धांजलि देने जुहू आए


पदमश्री रविन्द्र जैन की शोक सभा जुहू के इस्कॉन मंदिर में रखी गयी जहाँ फिल्म और संगीत जगत के कई लोग आए। अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर, राम शंकर, विजु शाह, टीना घई, हेमा मालिनी, रणधीर कपूर, तबस्सुम, पीनाज़ मसानी, सुनील पॉल, राजू श्रीवास्तव, सूरज बर्जत्या और कई लोग आए। संगीत से जुड़े लोगों ने भजन गाकर अपनी श्रद्धांजलि दी और कलाकारों ने अपनी जैन जी साथ रिश्ते कहानी सुनकर श्रद्धांजलि दी

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर