आर्या बब्बर, मिस्टी मुख़र्जी, एकता जैन और संचिति सकट घाटकोपर के फाल्गुनी पाठक नवरात्री में पहुंचे
गुजराती समाज घाटकोपर ने
बॉलीवुड कलाकारों को अपने नवरात्री में आमंत्रित किया जिसमे आर्या बब्बर, मिस्टी
मुख़र्जी, एकता जैन और गायिका संचिति सकट आए। सभी को ट्रॉफी देकर
सम्मानित किया गया। संचिति ने दुर्गा का भजन गाया, वहीँ
बाकी लोगों ने जय माता बोला और बाद में
फाल्गुनी पाठक मिलकर नवरात्री और
गरबा के बारे में बात की।
Comments