सुभाष घई, प्यारेलाल, उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफा खान, ललित पंडित, अनु मलिक ने बांसुरी वादक नवीन कुमार का चौथा एल्बम साइलेंस इज़ ब्लिस विस्लिंग वुड्स में रिलीज़ किया

बांसुरी वादक नवीन कुमार ने अपने चौथे एल्बम साइलेंस इज़ ब्लिस के लांच पर परफॉर्म किया। सिंगर हर्षदीप कौर ने इस इवेंट की एंकरिंग की और सभी मेहमानो और नवीन कुमार को मीडिया और गेस्ट से रूबरू कराया। बाद में सुभाष घई ने सभी मेहमानो -  प्यारेलाल, उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफा खान, ललित पंडित, अनु मलिक को स्टेज पर बुलाकर उनका सम्मान कराया और सभी ने मिलकर एल्बम लांच किया। इस एल्बम के तीन वीडियो को मीडिया और मेहमानो को दिखाया गया। इस एल्बम में ग्रैमी विनर पंडित विश्व मोहन भट्ट, शिवमणि, ताकू हीरोनी, शिलांग चैम्बर क्वायर, स्टेफेन देवसी ने साथ दिया है। इस एल्बम में सात गीत हैं जिसमे नवीन कुमार ने नौ अलग किस्म की बांसुरी का इस्तेमाल किया है जिसे नवीन फ्लूट भी कहते हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर