मिस्टी मुख़र्जी, आर्या बब्बर, परीक्षित साहनी, मनोज जोशी, एकता जैन, करन टैकर, संचिति सकट रास गरबा में दादर आए
फिल्म और टीवी जगत के कई
कलाकार दादर के कामगार क्रीड़ा भवन मैदान आए,
जहाँ फाल्गुनी पाठक का रास गरबा था। आशीष शेलार बी जे पी, ब्राईट
के योगेश लखानी, सतीश सोनी सन्देश अख़बार से, टीवी कलाकार एकता जैन, करन टैकर, साउथ कलाकार
मिस्टी मुख़र्जी, तनीषा
सिंह, फिल्म कलाकार परीक्षित साहनी, मनोज जोशी और आर्या बब्बर, भारतीय हॉकी टीम के युवराज वाल्मीकि खास इस इवेंट के लिए आए। इस इवेंट में एन जी ओ श्रीमती सरस्वती कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट को ५१,००० रुपये दिए महिलाओं की भलाई के लिए ।
Comments