ग्लोबल सी इ ओ बॉब गोगल ने इंटेग्रेयोन के नए ऑफिस का उद्घाटन मुंबई में किया



इंटेग्रेयोन एक इंटरनेशनल कंपनी है जिसकी शाखाएं पुरे विश्व में हैं। ये कंपनी रिसर्च, बिज़नेस, लीगल जैसी कई तरह के काम करती है। इस कंपनी का नया ऑफिस मुंबई के नेस्को आई टी पार्क में खोला है जिसके उद्घाटन के लिए ग्लोबल सी इ ओ बॉब गोगल मुंबई आए। दीप प्रज्वलित करके और भरतनाट्यम से इवेंट की शुरुआत की। अंशुल गुप्ता जो कंट्री हेड हैं, इन्होने कंपनी के बारे में सारी जानकारी दी। बॉब ने बताया की हम कई लोगों को काम देंगे यहाँ पर। इवेंट में संस्कारधाम स्कूल के गूंगे और बहरे बच्चों ने परफॉर्म किया। इस स्कूल को इंटेग्रेयोन ने तीन साल से स्पांसर किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर