प्रीती-पिंकी और कपिल कुमार मीरास डांडिया २०१५ के भूमि पूजन के लिए बोरीवली आए
विपुल शाह, रुपेश
शाह और जैस्मिन शाह पिछले पांच साल से बोरीवली में डांडिया करते आ रहे हैं। इस
साल ये पुष्पांजलि गार्डन में जो बोरीवली वेस्ट में डॉन बोस्को स्कूल के पास है वहां डांडिया करने वाले हैं जिसमे
डांडिया क्वीन प्रीती -पिंकी और कपिल कुमार भाग लेंगे। भूमि पूजन के लिए सभी
वहां आये। इस साल नवरात्री १३ अक्टूबर से लेकर २२ अक्टूबर तक रहेगा।
Comments