फ़िल्म और टीवी जगत के कलाकार पहले सेलेब एम अवार्ड में आए
जिगनेश भुटा, योगेश पोपट,
करिश्मा
ठाकेर और जिगनेश शाह ने मिलकर अपनी कंपनी सेलेब एम के एक साल पूरा होने के मौके पर
एक भव्य पार्टी और अवार्ड का आयोजन मुंबई के सहारा स्टार होटल में किया। इस अवार्ड
फंक्शन में बेपनाह सीरियल की माहिरा शर्मा और एक्ट्रेस कायनात अरोरा ने डांस
परफॉरमेंस किया,
वहीँ सिंगर्स ने गाकर इवेंट में चार चाँद लगा दिए। एल आर एक्टिव आयल के मालिक अरुण
शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। पंकज बेरी, राजू श्रीवास्तव, जसलीन मथारू, फैजु, जन्नत
ज़ुबैर, डी जे रामजी गुलाटी, जे डी मजीठिया, भूमि त्रिवेदी, मीत
ब्रदर्स, प्रीति
पिंकी, शाहिद
माल्या, विकल्प
मेहता और कई कलाकार को अवार्ड से नवाज़ा गया। सुनील पाल, वी आई पी, एकता जैन और
ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी ख़ास इस अवार्ड फंक्शन में आए।
Comments