विश्वास-अंधविश्वास में उलझे है हेमंत पांडे

वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा व लेखक निर्देशक मनोज शर्मा की कॉमेडी हॉरर फिल्म खली बली की शूटिंग मुंबई के ओसियन विला में संपन्न हुई। शूटिंग कवरेज करने के लिए द्वापर प्रमोटर्स के हिमांशू झुनझुनवाला ने मिडिया को सेट पर आमंत्रित किया था। इस फिल्म के सेट पर हेमंत पांडे बातचीत की गई।

हेमंत पांडे ने अपने रोल के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे कैरेक्टर का नाम सुखविंदर पांडे है, जो एक पुलिसवाला है। इतना ही नहीं तो विश्वास-अंधविश्वास में उलझा हुआ है। यह कैरेक्टर बहुत मजेदार है। फिलहाल तो इतना ही बता सकता हूं, क्योंकि फिल्म की शूटिंग अब बाकी है।

हेमंत पांडे ने फिल्म के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस फिल्म में बहुत सारे किरदार है और इसलिए कई कलाकार इस फिल्म में काम कर रहे है। कलाकारों में धर्मेंद, मधु, राजपाल यादव, विजय राज, बृजेन्द्र काला, एकता जैन, रोहन मेहरा, असरानी, यासमीन ख़ान और योगेश लखानी।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर