यासमीन ख़ान हॉरर कॉमेडी हिंदी फ़िल्म खली बली से एक्टिंग की शुरुआत करनेवाली हैं
यासमीन ख़ान जिन्होंने लखनऊ में कई सीरियल और
नाटक किये हैं , अब वो हिंदी कॉमेडी हॉरर फ़िल्म खली बली में
एक्टिंग करती नज़र आएँगी। इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म
प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा। फ़िल्म के लेखक और निर्देशक हैं
मनोज शर्मा। यासमीन ख़ान फ़िल्म में राजपाल यादव की पत्नी का किरदार कर रही हैं।
फ़िल्म के अन्य कलाकार हैं - कायनात अरोरा, रजनीश दुग्गल, विजय राज,
मधु,
हेमंत
पांडे, राजपाल यादव, एकता जैन, असरानी और योगेश
लखानी। फ़िल्म की शूटिंग मुंबई और लखनऊ में होगी।
Comments