मधु, कायनात अरोरा, रजनीश दुग्गल, राजपाल यादव, एकता जैन, यासमीन ख़ान ने हॉरर कॉमेडी फ़िल्म खली बली की शूटिंग की
वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा ने लेखक निर्देशक मनोज शर्मा के साथ अपनी कॉमेडी हॉरर फिल्म खली बली की शूटिंग मुंबई के ओसियन विला में की, जहां फ़िल्म के सारे कलाकार आए। फ़िल्म में मधु आठ साल बाद वापसी कर रही हैं। उन्होंने बताया की आज मेरा इंट्रोडक्शन सीन शूट हुआ है। फ़िल्म में मधु के अलावा रजनीश दुग्गल और कायनात अरोरा लीड रोल कर रहे हैं। बाकि कलाकार हैं राजपाल यादव, विजय राज, बृजेन्द्र काला, हेमंत पाण्डे, एकता जैन, रोहन मेहरा, असरानी और यासमीन ख़ान। सभी कलाकार ने अपने किरदार के बारे में मीडिया को बताया। फ़िल्म की शूटिंग मुंबई और लखनऊ में होगी।
Comments