धर्मेंद्र पहली बार करेंगे हॉरर कॉमेडी फिल्म खली बली में काम

सूत्र ने कहा,’फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है और धरमजी फिल्म की शूटिंग को काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। खली बली फिल्म में वह मनोचिकित्षक का किरदार निभा रहे हैं। यह पहली बार है कि धर्मेंद्र अलग जोनर की हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा रोजा एक्ट्रेस मधू, कायनात अरोड़ा, रजनीश दुग्गल, राजपाल यादव, विजय राज, एकता जैन, यासमीन खान, ब्रिजेंद्र काला, योगेश लखानी और असरानी हैं।
Comments