यास्मीन खान और राजपाल यादव की ट्यूनिंग जम गई
फिल्म खलीबली में यास्मीन खान ने बिंदिया का किरदार निभाया है, जो अभिनेता राजपाल यादव के अपोजिट में है। फिल्म खलीबली के सेट पर यास्मीन खान से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि मैंने इस फिल्म में बिंदिया का रोल निभाया है और इसमें मेरे पति राजपाल यादव है, जो इस बंगले के केयरटेकर है। हम दोनों इस बंगले की देखभाल करते है।
राजपाल यादव के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में यास्मीन खान कहती है कि पहले दिन राजपाल यादव के साथ शूटिंग करते हुए थोड़ासा डर जरुर लगा था, लेकिन बाद में सबकुछ ठिक हो गया। अब हम दोनों की ट्यूनिंग अच्छी तरह से जम गई है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है और उनके साथ काम करने में मजा आ रहा है।
Comments